Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label मैनपाट महोत्सव. Show all posts
Showing posts with label मैनपाट महोत्सव. Show all posts

मैनपाट में शिमला-मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड: पर्यटन मंत्री अग्रवाल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के समापन अवसर पर मैनपाट के पर्यटन स्थलों में विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए 2 करोड़ रूपए की राशि की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैनपाट छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है। पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही उन्होंने यहां शिमला और मनाली की तर्ज पर मॉल रोड बनाए जाने की बात कही।


पर्यटन मंत्रीअग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभुराम का ननिहाल है। माता कौशल्या का मायका है और प्रभु रामलला हमारे भाँचा हैं। प्रभुराम के छत्तीसगढ़ आगमन से जुड़े सभी स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि सरगुजा के रामगढ़ में भगवानराम का आगमन हुआ और पहली नाट्यशाला भी रामगढ़ में है। पर्यटन स्थल बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। आने वाले समय में मैनपाट महोत्सव को देखने देश-विदेशों से लोग आए, हम उन ऊंचाइयों पर मैनपाट को पहुंचाएंगे।

पर्यटन मंत्रीअग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अंबिकापुर के एयरपोर्ट की शुरुआत होने पर अयोध्या और बनारस घूमने आने वाले टूरिस्ट मैनपाट तक पहुंचेंगे। जिससे मैनपाट में पर्यटन रोजगार का बड़ा साधन बनेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बनाए गए मोटल में पर्यटकों के ठहरने के इंतजाम भी किए जा रहे है।
महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सीतापुर विधायकराम कुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायकप्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायकराजेश अग्रवाल, गणमान्य नागरिक अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी सहित स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।

भक्ति गीत पर झूमे अतिथि

समापन समारोह के अवसर पर मंच पर प्रस्तुति दे रहे प्रसिद्ध कलाकार राजेश मिश्रा के गीत पंखिड़ा ओ पंखिड़ा भक्ति गीत पर संस्कृति मंत्रीअग्रवाल सहित कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े और जनप्रतिनिधि झूम उठे। इस मौके पर अतिथियों ने शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।

12 फरवरी से शुरू होगा मैनपाट महोत्सव, सीएम करेंगे शुभारंभ

No comments Document Thumbnail

सरगुजा में 12 फरवरी से मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मैनपाट महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को करेंगे। उन्होंने मैनपाट महोत्सव से संबंधित सभी तैयारी समय पर पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।





ये भी पढ़ें- अरपा महोत्सव का हुआ शुभारंभ





कलेक्टर ने जिले में मनरेगा के कामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन में प्रगति लाते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने मैनपाट जनपद में मनरेगा के तहत रोजगार गारण्टी में कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने बताया कि वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत निरस्त दावों के परीक्षण और पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने के लिए बड़ादमाली में 15 से 17 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।





सामुहिक विवाह का आयोजन





कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए वर एवं वधू के परिवारिक सदस्यों में केवल माता-पिता को ही विवाह मण्डप में साथ रहने को कहा गया है।


मैनपाट महोत्सव में मिलेंगे गढ़कलेवा के स्वादिष्ट व्यंजन, लोक कलाकारों को भी मिलेगा मौका

No comments Document Thumbnail

सरगुजा जिले के मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले महोत्सव में गढ़कलेवा के माध्यम से 15 प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन मिलेंगे। मंच के पास ही गढ़कलेवा के लिए रसोई और भंडार गृह का निर्माण किया जा रहा है। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभागीय स्टाल, सामूहिक विवाह और एडवेंचर स्पोटर्स का आयोजन किया जाएगा।





यह भी पढ़ें:- बसंत ऋतु के स्वागत में महासमुन्द में सरस कवि गोष्ठी





संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने महोत्सव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शनिवार को महोत्सव स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। महोत्सव में मुख्य मंच के पीछे विशिष्ट कलाकारों के लिए ग्रीन रूम और डाइनिंग रूम महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग तैयार हो रहा है।





नागरिकों के बैठक व्यवस्था करने के निर्देश





महोत्सव के दौरान नागरिकों के बैठक व्यवस्था और पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था, प्रवेश और निर्गम द्वार बनाए जा रहे हैं। महोत्सव में विभागीय स्टाल लगाया जाएगा। जलाशय के किनारे विकसित की जा रही गार्डन में फूलदार और शो के पौधे रोपे गए हैं।





यह भी पढ़ें:- ओखला इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक





मंत्री अमरजीत भगत शनिवार को सरगुजा जिले के मैनपाट जनपद के राजापुर में आयोजित विकासखंड स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में शामिल हुए। उन्होंने लोक नर्तकों को 2-2 हजार रूपए देने की घोषणा की। साथ ही 42 जरूरतमंद हितग्राहियों को अपने स्वेच्छानुदान मद से 10-10 हजार रूपए का चेक वितरित किया। मंत्री भगत ने कहा कि पहले महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मौका नहीं मिलता था। इसलिए इस बार मैनपाट महोत्सव में लोक कलाकारों को मौका देने के लिए करमा, शैला और सुआ नृत्य का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता रखा गया है।





मैनपाट महोत्सव में लोक कलाकारों को मिलेगा मौका





विकासखंड स्तर पर जो दल प्रथम स्थान पर आएगा उन्हें मैनपाट महोत्सव में मौका मिलेगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण के लिए अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीते साल से राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया किया गया। उन्होंने कहा कि अपनी भाषा और संस्कृति को जानना भी है और बचाना भी है। इसके लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को पहचान देने के लिए प्रदेश की संस्कृति विभाग द्वारा लोक कलाकारों का पंजीयन किया जा रहा है।





मंत्री भगत ने किया जरूरतमंदों को चेक वितरित





संस्कृति विभाग के संस्था चिन्हारी में पंजीयन होने के बाद लोक कलाकारों को पंजीयन नंबर दिया जाएगा। उन्होंने कहा चिन्हारी में पंजीकृत लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग हर साल अनुदान देगी। यह अनुदान की राशि सीधे लोक कलाकारों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। लोक कलाकारों के पंजीयन के लिए जिलों में संस्कृति विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिन कलाकारों का नाम संस्कृति विभाग में दर्ज होगा उन्हें लोक कलाकार के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर मंत्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार गरीबों के घर में राशन पहुंचाने का काम कर रही है।





यह भी पढ़ें:- राष्ट्रीय जनजाति पर्व ‘आदि महोत्सव’ का आयोजन, दिल्लीवासियों को भा रहा चापड़ा चटनी





राज्य सरकार हितग्राहियों को खोजकर उनका नाम राशन कार्ड में जोड़ने का काम कर रही है। बीते साल नवीन राशन कार्ड बनाने अभियान चलाया गया था और अभी भी जिन परिवारों के राशन कार्ड में त्रुटि है उसे सुधारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर से सीतापुर तक सड़कों का जाल बिछाने का काम जल्द शुरू होगा। चलता से हर्रामार और पेंट-पीडिया रोड भी अब बन जाएगा। सड़क बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.