Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ऑपरेशन मुक्ति : दो वाहनों से 110 किलो गांजा बरामद, 37 लाख की संपत्ति जब्त


बिलासपुर. प्रतिबंधित नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस आपरेशन मुक्ती(Operation Mukti) के तहत 110 किलो गांजा अभियान के तहत बरामद किया है। रायपुर बिलासुपर मार्ग पर हिर्री पुलिस ने दो लग्जरी कार सवार 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गांजा सहित कुल जप्त सम्पत्ती कुल 37 लाख के लगभग है।





पुलिस ने सूचना के आधार पर रायपुर बिलासपुर मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की तो पुलिस के हत्थे दो कार में गांजा तस्करी(Operation Mukti) करने वाले 6 लोगो चढ़ गए। औचक कार्रवाई में पुलिस को भी उम्मीद नहीं थी इतनी बढ़ी मात्रा में गांजा बरामद हो जाएगा। असल में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ओडिसा से रायपुर मार्ग होते हुए हिर्री बाईपास होते मध्यप्रदेश गांजा की बड़ी खेप लेकर जा रहे है।





बिजली बिल में गड़बड़ी कर 24 लाख से अधिक की ठगी





सूचना पर सक्रिय हुई बिलासपुर पुलिस के जवान व साइबर टीम ने टेकनीकल साक्ष्य के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो टीम के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने दो वाहनों में क्सयूवी सीजी 07 एजे 7748 व दूसरी मारूती डिजायर सीजी 28 ई 9073 को रुकवाया, जांच के दौरान पुलिस को 1 क्वींटर 10 किलो गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत लगभग 7 लाख रुपए के आस पास व दोनों वाहन कीमती लगभग 37 लाख का सामान हिर्री पुलिस ने जप्त किया है।





वाहन में सवार तस्कर में मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद हाजी (23) निवासी पेंड्रा रोड जिला जीपीएम, मंगल साहू पिता शिवरतन साहू (34) निवासी घुनघुटी जिला उमरिया मध्य प्रदेश, प्रशांत सेन पिता महेंद्र कुमार सेन (19)निवासी नया बस स्टैंड रीवा मध्य प्रदेश, दीपक तिवारी पिता सुनील तिवारी (23) निवासी गौरेला जीपीएम, रवि साहू पिता धनपत साहू (26) निवासी कोतमा मध्य प्रदेश व सतीश गुप्ता पिता रामअवतार गुप्ता (30) निवासी कोतमा मध्य प्रदेश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।





पुलिस ने सूचना के आधार पर रायपुर बिलासपुर मुख्यमार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की तो 1 क्वीटल 10 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तस्करी के जुडे और भी खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है।
- शांत कुमार साहू


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.