Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बिजली बिल में गड़बड़ी कर 24 लाख से अधिक की ठगी


बिलासपुर. बिजली बिल में गड़बड़ी(Power Bill Disturbances) सुधारने का झांसा देकर उपभोक्ताओं के रुपए डकारने की शिकायत सहायक अभियंता ने दर्ज कराई है। सहायक अभियंता ने पुलिस को बताया कि शासकीय योजना के तहत व्यापारियों को किसान बनाकर बिजली विभाग को चूना लगाने वाली निलंबित कनिष्ठ अभियंता व 12 सहायको पर धोखाधडी व अमानत में खयानत किया है। मस्तूरी पुलिस ने अपराध दर्ज जांच कर रही है।





पुलिस के अनुसार मस्तूरी में पदस्थ सहायक अभियंता अभिमन्यु कश्यप ने थाने में शिकायत दर्ज आए, उन्होंने बताया कि पिछले साल विद्युत वितरण कम्पनी मस्तूरी में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता पिया आमले ने कर्मचारियों के साथ मिलकर कम्पनी को 24 लाख 44 हजार 8 सौ 27 रुपए का चूना लगाया है। पुलिस को सहायक इंजीनियर ने जांच के दस्तावेज भी दिए है।





शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2019 में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता प्रिया आमले को कई व्यापारियों ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की थी। शिकायत पर उन्होंने उपभोक्ताओं से मोटी रकम ली लेकिन रुपए को कम्पनी में जमा करने की जगह अपने निजी कार्यो में खर्च कर लिया, इतना ही नहीं मस्तूरी थाने में पदस्थ 12 अन्य स्टाप जिसमें कम्प्यूटर आपरेटर, मीटर रीडि़ंग स्टाफ के साथ ही अन्य कर्मचारियों ने मिलकर 24 लाख 44 हजार 8 सौ 27 रुपए की कम्पनी से धोखाधड़ी (Power Bill Disturbances)की है मामले में मस्तूरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।





बड़ी घोषणा- अब नक्सल गढ़ से अलग गारमेंट हब बनेगा दंतेवाड़ा, पूरे देश में होगी डैनेक्स की सप्लाई





उपभोक्ता का पैसा ड़कार शासन की योजना का बनाया हितग्राही
विभाग की जांच में यह बात सामने आई की कनिष्ठ अभियंता व उसके अधिनस्त कर्मचारियों ने बिजली बिल सुधार के नाम पर 186 लोगो से रुपए 24 लाख 44 हजार 8 सौ रुपए लिए थे। इस राशी को कनिष्ठ अभियंता प्रिया आमले ने शासन द्वारा किसानों को दी जाने वाली मुफ्त बिजली से जोड़ कर घोटाला किया।





13 लोगो को दर्ज हुआ 420 व अमानत में खयानत का अपराध
विद्युत विभाग व उपभोक्ताओं को लाखो का चूना लागने वाली कनिष्ठ इंजीयिनर प्रिया आमले, मीटर रीडर हेमंत पटेल, अनिल सिंह चंदेल, ओमप्रकाश राठौर, व्यास राठौर, धमेन्द्र पांडू, चंद्रमणी राठौर, पुरषोत्तम यादव, राजकुमार राठौर, विभागीय कर्मचारी बीपी तिवारी, पालेश्वर साहू, लाइन सहायक मनोज साहू व कम्प्यूटर आपरेटर किशन यादव के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है।





शासन की योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगो से रुपए लेकर उसे अपने निजी कार्यो में खर्च विद्युत विभाग को लाखो की धोखाधड़ी करने की शिकायत सहायक अभियंता ने शिकायत की है। शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- एसपी चतुर्वेदी, थाना प्रभारी मस्तूरी


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.