बस्तर के सीमावर्ती राज्य ओडिशा के कोटपाड़ में एक भीषण सड़क हादसा (Accident In Odisha ) हुआ है। हादसे में 10 से ज्यादा महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा ग्रामीण घायल हैं। जानकारी के मुताबिक सभी लोग ओडिशा से पिकअप वाहन में सवार होकर बस्तर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।
नेशनल हाईवे कोटपाढ़ की घटना(Accident In Odisha )
जानकारी के मुताबिक हादसा नेशनल हाईवे कोटपाढ़ के पास हुआ है। जहां तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से जा टकराई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक हादसे में 10 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई है। वहीं मरने वालों में सभी महिलाएं शामिल हैं।
पढ़ें: पूर्व मंत्री की बहू और पोती की बेडरूम के दीवान में मिली लाश
पुलिस ने बताया कि सभी ग्रामीण बस्तर के कलचा गांव के रहने वाले थे। घायलों को कोटपाढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। ड्राइवर पिकअप को काफी तेज चला रहा था। इसके कारण गाड़ी बेकाबू हो गई। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
पढ़ें: कुआकोंडा में बड़ा सड़क हादसा, 1 की मौत, 40-50 लोगों के घायल होने की सूचना
बता दें कि 31 जनवरी को ही दंतेवाड़ा जिले में CM के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को ला रही ट्रकों का एक्सीडेंट (accident in dantewara) हो गया। दुर्घटना कुआकोंडा थाना के सामने हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में 1 ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं करीब 40 से 50 लोगों के घायल होने गए।
आपस में चकराई दो ट्रक
बता दें कि सीएम भूपेश बघेलआज दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। वे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे, वहां दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री पहुंचकर, फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। इसी कार्यक्रम के लिए लोगों को लेकर ट्रकें आ रही थी।