Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

एशिया की सबसे बड़ी गाजीपुर मुर्गा मंडी एक बार फिर खुली, AAP सरकार ने हटाया प्रतिबन्ध

Document Thumbnail

भारत के कई शहरों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलने के बाद पॉल्ट्री प्रोडक्ट्स (Poultry Products) को लेकर डर का माहौल बन गया है । वहीं ताजा मिली जानकारी के मुताबिक एशिया की सबसे बड़ी गाजीपुर मुर्गा मंडी(Gazipur Murga Mandi Update) वापस खुल गई है। सुबह से यहां मुर्गों के थोक खरीदारों का पहुंचना जारी है। बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनज़र दिल्ली सरकार और MCD ने मुर्गों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में जब सारी रिपोर्टें नेगिटिव आई, तो गुरुवार को सरकार और निगमों ने प्रतिबंध वापस ले लिया।





जानकारी के मुताबिक मुर्गा मंडी (Gazipur Murga Mandi Update) में एक कारोबारी ने मीडिया को बताया कि वे सभी सरकार के फैसलों के साथ हैं। आदेश आते ही फौरन काम बंद कर दिया गया था। उसके बाद बर्ड फ्लू (Bird Flu) की जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। फिर सीएम अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर मुर्गा मंडी पर लगाई 10 दिनों की पाबंदी को तत्काल हटा लिया। आज से काम शुरू हो गया है। अब धड़ाधड़ मुर्गे बिक रहे हैं। दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन के महामंत्री इरशाद कुरैशी ने मीडिया को बताया कि अभी मंडी में मुर्गों के ज्यादा ऑर्डर नहीं आ रहे हैं।





महाराष्ट्र के दो जिलों में मारे जाएंगे 2,000 से अधिक पक्षी





उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मुर्गा और मीट बेचने वाले छोटे दुकानदार मंडी से कच्चा माल खरीदकर ले जा रहे हैं। होटल और रेस्त्रां मालिक एक दो दिन प्रतीक्षा करेंगे क्योंकि बर्ड फ्लू की खबरों के बीच लोग भी चिकन खाने में सावधानी या परहेज करेंगे। घर में भले लोग चिकन को ठीक से पकाकर खा लें, किन्तु रेस्त्रां, ढाबे, होटल में डिमांड आने के बाद ही बिक्री बढ़ेगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.