Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Crime: कुत्तों के लिए खाना बनाने से मना करने पर भाई ने गोली मारकर की बहन की हत्या

Document Thumbnail

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut of Uttar Pradesh) में एक सनकी भाई ने अपनी ही बहन की गोली मारकर हत्या (brother killed sister in UP) कर दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी भाई ने अपनी बहन को इसलिए मारा, क्योंकि उसकी बहन ने कुत्तों के लिए रोटियां नहीं बनाई थी । वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।





रायपुर के डीडी नगर में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, राजधानी में लगातार बढ़ रहा क्राइम





दरअसल मामला मेरठ के भावनपुर थाना इलाके (Case of Bhavnpur police station area of ​​Meerut) का है। जहां कैलाश वाटिका कॉलोनी में रहने वाले 25 वर्षीय आशीष ने घर में करीब 24 से ज्यादा कुत्ते पाल रखे है। वो रोजाना अपनी बहन पारुल से इन कुत्तों के लिए रोटियां बनवाता था।





सिर और सीने में मारी गोली





पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष रियल एस्टेट डीलर है, जिसने घटना के दिन अपनी बहन पारुल से कुतों के लिए रोटियां बनाने के लिए कहा, लेकिन पारुल ने रोटी बनाने से मना कर दिया। जिससे आशीष नाराज हो गया और उसने पिस्तौल निकालकर बहन के सिर और सीने में गोली मार दी, जिससे पारुल की मौके पर ही मौत हो गई।





तीन बेटियों की हत्या कर मां ने खुद का काटा गला





वहीं गोलियों की आवाज सुनकर परिवार के बाकी सदस्य मौके पर पहुंचे। जहां पारुल खून से लथपथ मिली। वहीं घटना के बाद आरोपी आशीष ने खुद पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।





सर्कल ऑफिसर ने दी जानकारी





इस मामले (brother killed sister in UP) को लेकर सदर की सर्कल ऑफिसर पूनम सिरोही (Circle Officer Poonam Sirohi) ने बताया कि पुलिस अन्य एंगल की भी जांच कर रही है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । इतनी छोटी सी बात पर भाई द्वारा बहन की हत्या करने पर हर कोई हैरान है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.