Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Corona in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 1,615 नए मरीज, अब तक 3 हजार 116 लोगों की हो चुकी हैं मौत

Document Thumbnail

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में रोजाना 1 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस (Coronavirus in Chhattisgarh) सामने आ रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।






https://twitter.com/HealthCgGov/status/1338512487776325632




वहीं सोमवार को 1,615 नए कोरोना मरीजों की पहचान (new corona positive patients found in chhattisgarh) की गई है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या 18 हजार 931 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों और होम आइसोलेशन में जारी है। इसके साथ ही 1,440 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।





प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 58 हजार 630 के पार





सोमवार को मिले नए कोरोना मरीजों (New corona patients) के बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या (total positive cases) बढ़कर 2 लाख 58 हजार 635 हो गई है। वहीं अब तक 2 लाख 36 हजार 588 मरीज स्वस्थ (total discharged in chhattisgarh) हो चुके हैं। सोमवार को कुल 34 हजार 289 सैंपल की जांच की गई थी।





राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 7 हजार 640 के पार





बता दें कि कोरोना की वजह से अब तक छत्तीसगढ़ में 3 हजार 116 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इसी तरह राजधानी रायपुर में सोमवार को 211 मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 7 हजार 642 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण राजधानी में अब तक 691 लोगों की मौत हो चुकी हैं।





कोरोना से ठीक हुए 50 प्रतिशत लोगों को आंखों की रोशनी और मौत का खतरा, जानिए क्या हैं कारण





स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी (Chhattisgarh Covid-19 update)





स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दुर्ग में 150, राजनांदगांव में 90, बालोद में 98, बेमेतरा में 33, कवर्धा में 15, रायपुर में 211, धमतरी में 41, बलौदाबाजार में 103, महासमुंद में 69, गरियाबंद में 12, बिलासपुर में 133, रायगढ़ में 116, कोरबा में 106, जांजगीर-चांपा में 155, मुंगेली में 14, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 12, सरगुजा में 57, कोरिया में 35, सूरजपुर में 36, बलरामपुर में 33, जशपुर में 21, बस्तर में 13, कोंडागांव में 30, दंतेवाड़ा में 08 , सुकमा में 02, कांकेर में 16, नारायणपुर में 00, बीजापुर में 02 और अन्य राज्य से 04 कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है।





कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या – 2 लाख 58 हजार 635
एक्टिव मरीजों की कुल संख्या – 18 हजार 931
छत्तीसगढ़ में कोरोना से कुल मौतें – 3 हजार 116
स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या – 2 लाख 36 हजार 588





रायपुर मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई MBBS की कक्षाएं, कोरोना गाइड लाइनों का किया जा रहा पालन





दुनियाभर में कोरोना का हाल





दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। ऐसे में अब तक इस वायरस से पूरे विश्व में 7.31 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित (Corona cases in worldwide) हो चुके हैं। जबकि इससे अब तक 1,627,904 लोगों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना को मात देकर अब तक 51,324,906 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।





कोरोना से प्रभावित देश





कोरोना से संक्रमित देशों के नामकोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्याकोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या
अमेरिका16,942,822308,089
भारत9,906,507143,746
ब्राजील6,929,409181,945
रूस2,681,25647,391
फ्रांस2,379,91558,282
ब्रिटेन1,869,66664,402
इटली1,805,87363,387
तुर्की1,780,67315,977
स्पेन1,741,43947,624
मैक्सिको1,250,044113,953
ईरान1,108,26952,196
पेरू980,94336,544
चिली567,97415,782
सऊदी अरब360,0136,059




वहीं भारत संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दूसरे नंबर पर है। हालांकि भारत सहित अन्य देशों में कोरोना वैक्सीन के सफल परीक्षण के बाद लोगों के मन में कोरोना से निपटने के लिए एक उम्मीद जगी है, अब देखने वाली बात होगी की कोरोना वैक्सीन कब तक लोगों तक पहुंचती है और किसे कोरोना का टीका लग पता है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.