कोरोना वायरस से महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में जान का खतरा ( men are more at risk of dying from covid 19) ज्यादा है। नए स्टडी के मुताबिक महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में जान का खतरा 30 प्रतिशत से ज्यादा होता है। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। क्लीनिकल इंफेक्शस डिजीजेस पत्रिका (Clinical Infectious Diseases magazine) में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक कोरोना से संक्रमित पुरुष मरीज अगर डायबिटीज (Diabetes), हाई ब्लड प्रेशर ( high blood pressure) या मोटापे से ग्रस्त हैं तो उनकी जान जाने का खतरा ज्यादा होता है।
शोध में UMSOM (अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन) के वैज्ञानिकों ने देश भर के 613 अस्पतालों में भर्ती कोरोना के करीब 67 हजार मरीजों का अध्ययन किया। अध्ययन में कहा गया है कि पहले से ही मोटापे, हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटी जैसी समस्याओं से जूझ रहे कोरोना से संक्रमित 20 से 39 साल आयु वर्ग के रोगियों को अपने स्वस्थ साथियों की तुलना में जान का जोखिम ज्यादा था। अध्ययन के लेखक एंथनी डी हैरिस ने कहा कि इन सभी जानकारियों से संक्रमित रोगियों के उपचार में मदद मिल सकती है।
सावधान: अगर आप भी सोने से पहले करते हैं स्मार्टफोन का यूज, तो जान ले क्या है इसके दुष्प्रभाव
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है। इससे अब तक 77,717,42 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1,709,007 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे समय में UMSOM के एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कोरोना से मौत का खतरा 30 प्रतिशत ज्यादा होता है। अध्ययन के मुताबिक पुरुषों में महिलाओं की स्वास्थ्य की स्थिति की तुलना में कोरोना से मरने का खतरा 30 प्रतिशत ज्यादा है।
भारत में एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख 92 हजार के पार
भारत में 21 दिसंबर को एक ही दिन में कोविड-19 के 24,337 नए मामले सामने आए हैं। इससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1।0055 करोड़ के पार पहुंच गई हैं। इनमें से 96।06 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,92,518 है।
हादसा: एक्सप्रेस वे पर कार और कंटेनर की टक्कर, कार में आग लगने से जिंदा जले 5 लोग
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,00,75,116 हो गए हैं। वहीं 333 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,46,111 हो गई है।