अगर आप भी इस हफ्ते बैंक के काम निपटाने की सोच रहे हैं तो उन कामों को जल्द ही निपटा लें , क्योंकि इस हफ्ते तीन दिन बैंक बंद (banks will remain closed for three consecutive days in this week) रहेंगे। आपको बैंक से संबंधित काम हैं तो आप गुरुवार से पहले ही अपने सभी काम पूरा कर लें, नहीं तो आपको लंब इंतजार करना पड़ सकता है। बता दें कि इस हफ्ते 25 दिसंबर यानी शुक्रवार को क्रिसमस का त्यौहार है। इस वजह से शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश रहेगा और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी।

वहीं 26 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह 27 दिसंबर को रविवार होने की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे। यानी हफ्ते के तीन दिन 25, 26,और 27 तारीख को बैकों में हॉलिडे (Holiday in Banks) रहेगी। इसलिए गुरुवार से पहले ही अपने सारे बैंक से संबंधित काम निपटा लें।
हादसा: एक्सप्रेस वे पर कार और कंटेनर की टक्कर, कार में आग लगने से जिंदा जले 5 लोग
बता दें कि हर रविवार को देशभर के बैंक बंद ही रहते हैं। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में कामकाज नहीं होता है। वहीं राष्ट्रीय अवकाश और अन्य क्षेत्रीय अवकाश पर भी बैंकों में छुट्टी रहती है। लगातार तीन दिन देश के तकरीबन सभी जोन के बैंकों में अवकाश रहेगा।

नए साल से बदल जाएंगे बैंकों के कई नियम (Many rules of banks will be changed from new year 2021)
गौरतलब है कि अगले हफ्ते साल का अंतिम दिन होगा। इसके बाद नए साल से बैंक में लोन-देन को लेकर कई तरह के नियम-कायदे भी बदल जाएंगे। वहीं 31 दिसंबर को इनकम टैक्स रिटर्न ( (ITR)) दाखिल करने का भी लास्ट डेट है। इसलिए अगर आपको बैंक से कोई डॉक्यूमेंट चाहिए या कोई अन्य जरूरी काम है तो इसे भी अभी निपटा लें। इनकम टैक्स रिटर्न के लिए ही आपको बैंक स्टेटमेंट, ब्याज आय का सर्टिफिकेट, फॉर्म 26एएस जैसे कई तरह के दस्तावेज अपने बैंक से लेने पड़ सकते हैं।
बता दें कि चेक भुगतान के लिए अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम लागू हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2021 से चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) शुरू करने का फैसला लिया है। RBI ने यह फैसला चेक भुगतान में धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उद्देश्य से लिया है। इस नए नियम के लागू होने पर 50 हजार रुपए से ज्यादा के चेक भुगतान पर पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगा। ऐसे चेक भुगतान के समय चेक जारी करने वाले से डिटेल्स की दोबारा पुष्टि की जाएगी।
