जेसीसी(जे) अध्यक्ष अमित जोगी (JCCJ) President Amit Jogi) की पत्नी ऋचा जोगी के जाति मामले की सुनवाई जनवरी के पहले हफ्ते में की जाएगी। बता दें कि ऋचा जोगी के जाति मामले (Richa Jogi Caste Case) में राज्य सरकार ने जांच के लिए समय की मांगा की थी, जिसे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने स्वीकार लिया है।
बिलासपुर के दो पुलिसकर्मियों ने किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, दोनों गिरफ्तार
दरअसल मरवाही उपचुनाव (Marwahi by-election) के दौरान ऋचा जोगी ने आरोप लगाया था कि उनको चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जिला छानबीन समिति ने नोटिस जारी कर उनका जाति प्रमाण पत्र रद्द कर दिया था। इसके लिए ऋचा जोगी की ओर से पेश याचिका में उनके जाति को लेकर दिए गए निष्कर्ष को चुनौती दी गई थी।
ऋचा जोगी ने दी थी जिला जांच समिति के नोटिस को चुनौती
जानकारी के मुताबकि ऋचा जोगी ने अपने वकील के जरिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिनियम 2013 के संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी थी।
एक्ट्रेस कृति सेनन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
याचिका में बताया है कि साल 1950 के पहले से उनके पूर्वज मुंगेली के पास ग्राम पेंड्री में निवास करते आए हैं और दस्तावेजों में गोंड जाति दर्ज है। सत्ताधारी दल कांग्रेस पर जाति प्रमाणपत्र रद्द करवाकर मरवाही उपचुनाव में चुनाव लड़ने से रोकने का आरोप लगा था। बता दें कि ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र का निलंबन संत कुमार नेताम की शिकायत पर हुआ था। पूरे मामले (Richa Jogi Caste Case) की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच की ओर से की जा रही है।
पूर्व सीएम अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi) के मौत के बाद खाली हुई थी मरवाही सीट
बता दें कि ऋचा जोगी के पति अमित जोगी और ससुर यानी पूर्व सीएम दिवंगत अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi) मरवाही से विधायक रह चुके हैं। ऋचा जोगी के ससुर अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई थी, जिस पर हाल ही में उपचुनाव हुआ है, जिसमें के.के. ध्रुव मरवाही के विधायक चुने गए हैं।