फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Birthday) मंगलवार यानी 8 दिसंबर को अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं। धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनके करोड़ों फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं। इसी कड़ी में धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल (Actor bobby deol) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने पिता को बर्थडे विश किया है। बॉबी देओल ने एक थ्रोबैक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। साथ ही एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है।
बॉबी देओल ने लिखा है, 'लव यू पापा... हैप्पी बर्थडे।' इस कैप्शन के साथ बॉबी देओल ने हर्ट और हग करने वाला इमोजी भी बनाया है। वहीं कमेंट बॉक्स में बॉबी देओल और धर्मेंद्र के करोड़ों फैंस ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ अपनी बचपन की फोटो डाली है, जिसमें धर्मेंद्र काफी यंग नजर आ रहे हैं।
हेमा मालिनी (Actress Hema Malini) ने भी अपने पति के जन्मदिन पर उन्हें विश किया है। हेमा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी दो ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर करके लिखा है 'आज हम धरम जी का जन्मदिन मना रहे हैं। यह आप सब फैंस का प्यार और दुलार है, जो आज भी हमारी फिल्में देखते और सराहते हैं और हम आपकी यादों में ताज़ा बने रहते हैं। यही वो बात है, जो हमें काम करने करने के लिए प्रेरित करती है और अंत तक इस साथ के लिए हमें आपकी दुआओं की दरकार है। प्यार के लिए शुक्रिया।'
बॉबी देओल (Bobby Deol) और हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra) को उनकी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने भी विश किया है। ईशा ने लिखा है, 'हमेशा आपका यह हाथ थामे रहूं। लव यू पापा। हैप्पी बर्थडे। आपको ढेर सारी खुशियों और सेहतमंद रहने की ढेर सारी दुआएं।'

एक्ट्रेस कृति सेनन की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के फगवाड़ा में हुआ था। उन्होंने अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा समय भारतीय सिनेमा को दिया है। धर्मेद्र फिल्मों में आने से पहले रेलवे में क्लर्क की नौकरी करते थे। धर्मेद्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे। धर्मेद्र ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में की थी, लेकिन उन्हें पहचान 'फूल और पत्थर' फिल्म से मिली थी।