Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

2 पुलिस वालों ने मिलकर लूटी नाबालिग की अस्मत, डायल 112 में कार्यरत थे दोनों आरक्षक

Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म (Rape in Chhattisgarh) की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. वहीं इन अपराधों को लगाम लगाने वाले पुलिस ही खुद जुर्म करने लगे है और अपने वर्दी पर दाग लगा रहे हैं। ताजा मामला बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र का है, जहां डायल 112 के दो आरक्षकों (Dial 112 constables raped minor) ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया है।





बलरामपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी 8 आरोपी गिरफ्तार, 6 आरोपियों की उम्र 18 साल से कम





जानकारी के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी डायल 112 में लगाई गई थी, इसी दौरान दोनों ने सरकंडा पुलिस थाना क्षेत्र के एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के मुताबिक दुष्कर्म करने वाले दोनों आरक्षकों ने उसे घटना के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं देने की धमकी दी थी।





नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में देश में तीसरे नंबर पर है छत्तीसगढ़, महिलाएं भी नहीं हैं सुरक्षित





घटना की शिकायत नाबालिग के परिजनों ने पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों (Dial 112 constables raped minor) से पूछताछ की जा रही है।





हर रोज हो रही 6 से ज्यादा रेप की घटनाएं





छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में हर रोज रेप की 6 से ज्यादा घटनाएं हो रही है।





दुष्कर्म पीड़िता ने गृहमंत्री से लगायी न्याय की गुहार





एक नजर आंकड़ों पर





प्रदेश में दुष्कर्म के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक रेप के 2,575 मामले दर्ज किए गए। 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक रायपुर में सबसे ज्यादा 301 मामले सामने आए है।इसी तरह रायगढ़ में 196 ,बिलासपुर में 144 सरगुजा में 139 , सूरजपुर में 132 , जशपुर में 123, बलौदबाजार में 123, बस्तर में 115 , कोरिया में 114 , बलरामपुर में 112 और कोरबा में 102 मामले दर्ज किए गए।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.