गुंडरदेही के पूर्व विधायक और दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष घनाराम साहू का शनिवार को निधन (senior congress leader and former mla dhanaram sahu passed away) हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। घनाराम साहू के निधन से पार्टी में शोक की लहर है। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
सीएम ने कहा है कि 'प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक घनाराम साहू के निधन का समाचार दुःखद है। इस दुःख की घड़ी में साहू जी के परिवारजनों को शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।'
वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकान (PCC Chief Mohan Markan) ने भी घनाराम साहू के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि 'पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता एवं लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी को अपनी सेवाएं देने वाले आदरणीय घनाराम साहू जी के निधन का समाचार दुःखद है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे।'
घनाराम साहू 6 सालों तक थे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
बता दें कि 75 साल के घनाराम साहू ने लगभग 6 सालों तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। वहीं पिछले चुनाव के दौरान टिकट वितरण से असंतुष्ट धनाराम साहू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।