केंद्र सरकार (central government) के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है, जिसका असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन और चक्काजाम हो रहा है। इसके साथ ही रायपुर में डेयरी व्यवसाय, सब्जी बाजार और दवा दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें आज बंद हैं।
बता दें कि रायपुर (raipur) में दुकानें बंद कराने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं। वहीं कई इलाकों में तोड़फोड़, मारपीट और जबरन दुकानें बंद करवाने की खबरें भी सामनेे आ रही है। बता दें कि दुकानों को बंद करवाने के लिए संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 06:30 बजे से सड़कों पर उतरे हुए है। साथ ही शांति पूर्वक लोगों से दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं।
विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि किसानों के समर्थन पर भारत बन्द के साथ ही छत्तीसगढ़ को भी बंद किया जा रहा है ।
महासमुंद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करवाया दुकानों को बंद
महासमुंद में भी भारत बंद के तहत किसान संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई दुकानों को बंद करावा दिया है। वहीं रायपुर के पेट्रोल पंप संचालकों ने भारत बंद का सर्मथन करते हुए आज पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ ऑटो यूनियन, सहित छत्तीसगढ़ ट्रक एसोसिएशन और सभी ट्रेड यूनियनों ने भी भारत बंद को अपना समर्थन दिया है।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया बंद का समर्थन
सीएम भूपेश बघेल ने भी किया भारत बंद का समर्थन
जयस्तंभ चौक पर किसानों के समर्थन में किया गया लंगर का आयोजन
जयस्तंभ चौक पर किसानों के समर्थन में लंगर का आयोजन किया गया है, जिसमें कबीर नगर गुरुद्वारे की टीम किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को खाना खिला रहे हैं।