Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरिया में भालू के हमले से 4 ग्रामीणों की मौत, 5 घायल

Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ में हाथियों के बाद अब भालुओं का आतंक भी बढ़ गया है। प्रदेश में आए दिन भालुओं के हमले की खबर आती रहती है। ताजा मामला कोरिया (Bear attack in Koriya Chhattisgarh) जिले के अंगवाही गांव का है, जहां भालू ने 4 लोगों की जान ले ली है। इस हमले में 2 महिलाओं सहित 4 की मौत हो गई। जबकि 4 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हैं। इनमें में 3 की हालत गंभीर है।





इंजीनियर को भारी पड़ा पूर्व मंत्री इमरती देवी को बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजना, चंद घंटों में हुआ ट्रांसफर





जानकारी के मुताबिक अंगवाही गांव के 10 ग्रामीण रविवार की शाम देवगढ़ जगंल में हर्रा बिनने गए हुए थे। वहीं शाम को लौटते समय मादा भालू ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें राम बाई, फूल साय पंडो और दो अन्य पुरूष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है फिलहाल चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। जबकि घटना में बसंती, सोनमति, कमला बाई, पीलर और बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।





वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू





वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भालू के हमले से बचने के लिए दो ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गए थे, जिनमें से एक महिला को भालू ने पेड़ से नीचे खींचकर मार दिया। जबकि दूसरे को रात करीब 1.30 बजे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया।





भारत के कृषि कानूनों को लेकर लंदन में प्रदर्शन, मेट्रोपोलिटन पुलिस ने किया कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार





घायलों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बता दें कि (Bear attack in Koriya Chhattisgarh) घटनास्थल पर अफसरों और विधायक गुलाब कमरो के पहुंचने के बाद ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए थो, जो भालू को मारने की मांग कर रहे थे । हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ से इसकी अनुमति नहीं होने का हवाला देकर भालू को मारने से इंकार कर दिया।





मुआवजा देने का आश्वसन





वहीं राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों में से हर एक को 6 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का आश्वसन दिया है। इसके अलावा घायलों को भी आर्थिक मदद देने का आश्वसन दिया है। बता दें कि कोरिया जिले में लोगों पर भालू के हमले की यह पहली घटना नहीं है. करीब तीन महीने पहले भी कोरिया के हल्दीबाड़ी इलाके में भी रात के समय भालू के हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गए थे.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.