Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label bear attack. Show all posts
Showing posts with label bear attack. Show all posts

छत्तीसगढ़ की घटना: जंगल में लकड़ी लेने गए युवक पर भालु ने हमला कर मार डाला, दो गंभीर रूप से घायल

No comments Document Thumbnail

 रायपुर : छत्तीसगढ़  के मरवाही वनमंडल के जंगलों में एक बार फिर भालू ने ग्रामीणों पर हमला  कर दिया है. भालू के इस हमले से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं दी अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में बहरति कराया गया है. यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र के सिवनी के पास बदरोड़ी पंचायत की है.


जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह हरियाली अमावस्या का त्यौहार मातम में बदल गया जब मादा भालू के हमले से एक युवक की मौत हो गई और अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सुबह छाब लाल (28 वर्ष) अपने दो अन्य ग्रामीण साथियों के साथ हरियाली अमावस्या त्योहार होने के कारण सभी अपने-अपने खेतों के लिए तेंदू की टहनी लेने बदरोड़ी के जंगलों के अंदर की ओर गए हुए थे.

इस दौरान उनका सामना जंगल में अपने बच्चों के साथ घूम रही एक मादा भालू से हुई. तीनों कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया. तीनों गर्मिणो को भालू ने बुरी तरह से नोंच डाला, अचानक हुए हमले से कुछ ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई. भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय युवक छाबलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए दो ग्रामीण घासीराम और संतलाल को 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से मरवाही सीएचसी लाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम घायलों के इलाज और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

महासमुंद में भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला किया, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

No comments Document Thumbnail

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के पिथौरा में भालू ने बुधवार की सुबह दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज महासमुंद अस्पताल में चल रहा है. यह मामला महासमुंद जिले के पिथौरा के टेका गांव का है, जहां खुंखार भालू ने आज सुबह 2 ग्रामीणों पर हमला कर दिया.


दरअसल, दोनों जंगल से लगे खेत को देखने गए थे. इसी दौरान अचानक भालू ने हमला कर दिया. वहीं आसपास के खेत मे काम कर रहे लोगों ने ने 108 पर फोन लगाकर एंबुलेंस को बुलाया और दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा भिजवाया, जहां डॉक्टर ने टेका गांव के रहने वाले 42 वर्षीय युवक राज कुमार भोई को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल 43 वर्षीय टेका निवासी बैसाखू बरिहा को प्राथमिक उपचार के बाद महासमुंद अस्पताल रेफर कर दिया है.

 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेका निवासी बैसाखू बरिहा और राज कुमार भोई जंगल से लगे खेत को देखने गए थे. इसी दौरान  एक मादा भालू और दो शावक ने उनपर हमला कर दिया.इस घटना के बाद पिथौरा वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 25 हजार और घायल को 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.


Bear Attack : ग्रामीण पर भालू का हमला , चेहरे व सीने को किया जख्मी ...

No comments Document Thumbnail

रायगढ़ । आज की सुबह रोज की भाति अपने खेत की तरफ गए एक ग्रामीण पर भालुंओं ने अचानक हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण को चेहरे व सीने में काफी चोट आई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चांदीडांड़ का है।


जानकारी के अनुसार भालू के हमले के बाद किसी तरह अपने आप को बचा कर ग्रामीण गांव तक पहुंचा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया।

सुकरू यादव पिता परखितो यादव आज सुबह रोज की तरह अपने खेत तरफ गया हुआ था। इसी बीच उसका सामना जंगली भालुओं से हो गया। जहां भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। घायल ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचा कर मौके से भागने मे कामयाब हो गया। घटना मे ग्रामीण के हाथ चेहरा पीट पेट पर गंभीर चोटे आई हैं। जिसे डायल 112 की मदद से धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए रायगढ़ के जिला चिकत्सालय रिफर किया गया है।


भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल, लोगों में दहशत का माहौल…

No comments Document Thumbnail

पिथौरा। वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत ग्राम बढ़ईपाली के पास उर्री डोंगरी के समीप भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल हो गए। इसमेें एक गंभीर रूप से घायल को तत्काल रायपुर भेजा गया है। घटना कल शाम 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है।


भालू के हमले से घायलों के नाम मतंग बरिहा पिता देवसिंग बरिहा (40 वर्ष) बढ़ईपाली एवं खेमलाल बरिहा पिता इच्छा राम बरिहा (30 वर्ष) बढ़ईपाली है। दोनों एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

डिप्टी रेंजर छबिराम साहू, वनरक्षक अमृतलाल आंवले को घटना स्थल

पिथौरा वन परिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा ने तत्काल घटना क्षेत्र के डिप्टी रेंजर छबिराम साहू, वनरक्षक अमृतलाल आंवले को घटना स्थल भेजा। वन विभाग ने भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 1000 रु. की तत्काल सहायता राशि एवं दूसरे घायल व्यक्ति को 500 रु. की तत्काल सहायता राशि दी। भालू के हमले में एक ग्रामीण के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

कोरिया में भालू के हमले से 4 ग्रामीणों की मौत, 5 घायल

No comments Document Thumbnail

छत्तीसगढ़ में हाथियों के बाद अब भालुओं का आतंक भी बढ़ गया है। प्रदेश में आए दिन भालुओं के हमले की खबर आती रहती है। ताजा मामला कोरिया (Bear attack in Koriya Chhattisgarh) जिले के अंगवाही गांव का है, जहां भालू ने 4 लोगों की जान ले ली है। इस हमले में 2 महिलाओं सहित 4 की मौत हो गई। जबकि 4 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हैं। इनमें में 3 की हालत गंभीर है।





इंजीनियर को भारी पड़ा पूर्व मंत्री इमरती देवी को बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजना, चंद घंटों में हुआ ट्रांसफर





जानकारी के मुताबिक अंगवाही गांव के 10 ग्रामीण रविवार की शाम देवगढ़ जगंल में हर्रा बिनने गए हुए थे। वहीं शाम को लौटते समय मादा भालू ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें राम बाई, फूल साय पंडो और दो अन्य पुरूष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है फिलहाल चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। जबकि घटना में बसंती, सोनमति, कमला बाई, पीलर और बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।





वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू





वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भालू के हमले से बचने के लिए दो ग्रामीण पेड़ पर चढ़ गए थे, जिनमें से एक महिला को भालू ने पेड़ से नीचे खींचकर मार दिया। जबकि दूसरे को रात करीब 1.30 बजे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया।





भारत के कृषि कानूनों को लेकर लंदन में प्रदर्शन, मेट्रोपोलिटन पुलिस ने किया कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार





घायलों को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बता दें कि (Bear attack in Koriya Chhattisgarh) घटनास्थल पर अफसरों और विधायक गुलाब कमरो के पहुंचने के बाद ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए थो, जो भालू को मारने की मांग कर रहे थे । हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने वाइल्ड लाइफ से इसकी अनुमति नहीं होने का हवाला देकर भालू को मारने से इंकार कर दिया।





मुआवजा देने का आश्वसन





वहीं राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों में से हर एक को 6 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का आश्वसन दिया है। इसके अलावा घायलों को भी आर्थिक मदद देने का आश्वसन दिया है। बता दें कि कोरिया जिले में लोगों पर भालू के हमले की यह पहली घटना नहीं है. करीब तीन महीने पहले भी कोरिया के हल्दीबाड़ी इलाके में भी रात के समय भालू के हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गए थे.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.