Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में 11 दिसंबर तक 17.62 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, इतने लाख किसानों ने बेचा धान


रायपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 11 दिसंबर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 17 लाख 62 हजार 758 मीट्रिक धान की खरीदी (17।62 lakh metric tonnes of paddy purchased in Chhattisgarh till 11 December) की गई है। अब तक राज्य के 4 लाख 90 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है। राज्य के मिलरों को 2 लाख 70 हजार 337 मीट्रिक टन धान का D।O। जारी किया गया है, जिसके तहत मिलरों द्वारा अब तक 27 हजार 206 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।









अगर आधार कार्ड में करना हो कोई अपडेट, तो ऐसे ले अपॉइंटमेंट





खरीफ वर्ष 2020-21 में 11 दिसंबर 2020 तक प्रदेश के महासमुंद जिले में एक लाख 31 हजार 643 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी तरह बस्तर जिले में 18 हजार 346 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 4 हजार 148 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 860 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 56 हजार 397 मीट्रिक टन, कोंडागांव जिले में 28 हजार 59 मीट्रिक टन और नारायणपुर जिले में 2 हजार 108 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।









इन जिलों में इतनी हुई खरीदी





वहीं सुकमा जिले में 3 हजार 466 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 89 हजार 783 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 12 हजार 722 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में एक लाख 28 हजार 407 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 15 हजार 632 मीट्रिक टन और मुंगेली जिले में 73 हजार 219 मीट्रिक टन सहित रायगढ़ जिले में एक लाख एक हजार 858 मीट्रिक टन, बालोद जिले में एक लाख 19 हजार 515 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में एक लाख 25 हजार 290 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 91 हजार 935 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 95 हजार 768 मीट्रिक टन और राजनांदगांव जिले में एक लाख 59 हजार 413 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।









लिव इन में रहने के बाद रेप केस दर्ज करवाना चाहती हैं लड़कियां





बलौदाबाजार जिले में एक लाख 12 हजार 973 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 90 हजार 957 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 71 हजार 103 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में एक लाख 16 हजार 155 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 19 हजार 100 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 15 हजार 306 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 14 हजार 841 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 28 हजार 566 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 35 हजार 175 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.