Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नए साल में रेलवे शुरू करने जा रहा भारत दर्शन ट्रेन, कराए जाएंगे 4 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन


नए साल में रेलवे नई ट्रेन की सौगात लेकर आ रहा है। रेलवे यात्रियों के लिए भारत दर्शन ट्रेन (Bharat Darshan Train News) शुरू करने जा रहा है। 8 दिनों के अंदर 4 ज्योर्तिलिंगों और गुजरात के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराने की योजना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बनाई है।





अगर आधार कार्ड में करना हो कोई अपडेट, तो ऐसे ले अपॉइंटमेंट





10 से 18 जनवरी के बीच वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ ज्योर्तिलिंग, द्वारकाधीश मंदिर सहित नागेश्वर ज्योर्तिलिंग, केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के साथ ही साबरमती आश्रम भी यात्रियों को घुमाया जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है।





8 दिनों का है पैकेज





पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर यात्रियों को वरीयता दी जाएगी। 8 दिनों के पैकेज में प्रति यात्री 8505 रुपये टिकट रखा गया है। टिकट में ही नाश्ता, दोपहर भोजन और रात का भोजन जुड़ा रहेगा। यात्रियों को ट्रेन के स्लीपर श्रेणी में सफर कराया जाएगा। 10 जनवरी से कैंट रेलवे स्टेशन से यह यात्रा शुरू होगी और 18 जनवरी तक यात्रा काशी में आकर पूरी होगी। 






10 जनवरी से शुरू होगी ट्रेन





10 जनवरी की सुबह 6 बजे भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन 4 ज्योर्तिलिंग की यात्रा पर निकलेगी और 11 को उज्जैन में दो दिन एक रात रूककर 14 को केवडिया, 15 को सोमनाथ, 16 को द्वारका और 17 जनवरी की सुबह साबरती पहुंचकर उसी दिन शाम को बनारस के लिए वापस होगी।





इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क





18 की सुबह कैंट रेलवे स्टेशन (Bharat Darshan Train News) पर यात्री पहुंच सकेंगे। गुजरात के केवडिया में भारत रत्न व लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची 182 मीटर प्रतिमा है। यात्री किसी भी अन्य जानकारी के लिए वाराणसी स्थित आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8595924247, 8287930939 पर संपर्क कर सकते हैं।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.