बलौदाबाजार : जिले में आज कुल नए 29 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें कसडोल विकासखण्ड से 02 मरीज, बिलाईगढ़ से 03, पलारी से 06, भाटापारा से 01, बलौदाबाजार से 12 एवं सिमगा से 05 मरीज मिले हैं। आज पाए गए पाॅजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें : जंगल में कुत्ता भौंका और हाथी ने ले ली महिला की जान
जिले में अब तक कुल 855 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 04 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 16347 (RTPCR - 11120 + Trunaat 1006 + Rapid Antigen kit 3426) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 855 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 611 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व अब ऐक्टिव केस की संख्या 240 हो गई है।
Balodabazar News : जिले में कोरोना पॉजिटिव के 29 नए मरीज, ऐक्टिव केस की संख्या 240 हुई
#Chhattisgarh Corona News Update
#बलौदाबाजार न्यूज
Balodabazar News Update
COVID-19:
आज खास
कोरोना न्यूज
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ न्यूज अपडेट
बलौदाबाजार-भाटापारा