बलौदाबाजार : जिले में कोरोना महामारी की रफ़्तार बहुत तेज हो गई हैं, लगातार नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा रही हैं। जिले में आज कोरोना के 75 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। वही आज 09 अमरीज़ों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए. जिले अब तक कुल 1252 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं, जिसमें 735 मरीजों को डिस्चार्ज किये गए हैं. अभी तक कोरोना महामारी से कुल 08 व्यक्तियों की मौत हो चुकी हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने आज यहां बताया कि जिले में आज 75 नये मरीज़ों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सबसे ज्यादा 23 पॉजिटिव कसडोल विकासखण्ड से हैं। पलारी से 13 मरीज़, बलौदाबाजार से 11 मरीज़, भाटापारा और बिलाईगढ़ से 10-10 मरीज़ और सिमगा विकासखण्ड से आज 8 मरीज़ों की पहचान आज की गई है।
कसडोल विकासखंड से सर्वाधिक 23 पॉजिटिव केस
डॉ सोनवानी ने बताया कि कसडोल शहर के राम सागर पार से 4 मरीज़, पारस नगर वार्ड 5 से 3 मरीज़, इंदिरा कॉलोनी वार्ड 3 से 1 मरीज़ तथा बलार रोड से 1 मरीज़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्रामीण इलाके से छेछर वार्ड 11 से 3, चिखली नीचे पारा से 3, कटगी से 3 तथा डतांग, रामपुर, पिकरी, मटिया, मुड़पार से एक-एक मरीज़ मिले हैं। बलौदाबाजार विकासखण्ड के अन्तर्गत बलौदाबाजार शहर के मंगलम कॉलोनी से 1, यालेन्ट डिपार्टमेंट से 1, इंदिरा कॉलोनी से 3, समृद्धि कॉलोनी से 1, लवन नगर के वार्ड 1 से 1 एवं एक मरीज़ अन्य वार्ड से, ग्रामीण इलाके में दशरमा, सुनसुनिया एवं बरदा से 1-1 मरीज़ शामिल हैं।
पलारी विकासखण्ड से 13 पॉजिटिव मरीज
पलारी विकासखण्ड के पलारी शहर के वार्ड 14 से 4 और वार्ड 1 बस्तिपारा से 1 मरीज़ शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अमेरा से 3, कोदवा से 2 तथा तेलासी, बिनौरी एवं खरतोरा संडी से 1-1 मरीज़ की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। भाटापारा शहर के स्टेशन वार्ड से 3 और सदर बाजार, सिटी थाना, नगरपालिका, महासती वार्ड एवं सदर वार्ड से 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव और सुरखी बस्ती एवं निपनिया से 1-1 मरीज़ शामिल हैं। सिमगा के बिजली कॉलोनी एवं वार्ड 12 से 2-2, हिरमी सुहेला से 2, सुहेला सीएचसी से 1 और हिरमी थाना से 1 मरीज़ शामिल हैं। बिलाईगढ़ के अंतर्गत नगर के वार्ड 10 से 3, वार्ड 7 से 1 और ग्रामीण इलाके में खैरझिटी से 2 तथा रोहिना, पथरिया, लिमतरी एवं सूती उरकुली से 1-1 मरीज़ को रिपोर्ट धनात्मक आया है।
प्रदेश में कल मिले थे 2100 नए केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार कम नहीं हो रही हैं, दिन प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं. कल रविवार को एक दिन में 2100 नए पॉजिटिव केस की पहचान की गई हैं.
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात 11.30 बजे मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि कुल नए 2100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिसमें जिला रायपुर से से 711, बिलासपुर से 203, राजनांदगांव से 182, रायगढ़ से 167, महासमुंद से 125 दुर्ग से 109, बस्तर से 86, जांजगीर-चांपा से 84, बलौदाबाजार से 53, दंतेवाड़ा से 48, बालोद से 41, कांकेर से 35, सुकमा से 31, सूरजपुर से 28, सरगुजा व कोण्डागांव से 26-26, कोरबा से 25, बेमेतरा से 24, कबीरधाम व गरियाबंद से 22, धमतरी से 16, बलरामपुर से 14, बीजापुर से 12, जशपुर से 11, कोरिया व नारायणपुर से 06-06, अन्य राज्य से 07 मरीज मिलने की पुष्टि की गई हैं. मिले पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है