Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गरुड़ विशेष बलों का गौरवपूर्ण क्षण: चंडी नगर में मैरून बेरेट सेरेमोनियल परेड आयोजित

Document Thumbnail
  1. भारतीय वायु सेना की विशेष बल इकाई ‘गरुड़’ के ऑपरेटिव्स के प्रशिक्षण के सफल समापन के उपलक्ष्य में 17 जनवरी 2026 को वायु सेना स्टेशन चंडी नगर स्थित गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र (GRTC) में मैरून बेरेट सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक वायुसेना प्रमुख (ऑपरेशंस – वायु रक्षा) ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की समीक्षा की।

  2. गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विभिन्न प्रशिक्षण पहलुओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर ‘गरुड़ों’ को बधाई दी। युवा कमांडो को संबोधित करते हुए उन्होंने बदलते सुरक्षा परिदृश्य के अनुरूप विशेष बलों के कौशल को निखारने और कठोर प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सफल ‘गरुड़’ प्रशिक्षुओं को मैरून बेरेट, गरुड़ प्रवीणता बैज एवं स्पेशल फोर्सेज टैब प्रदान किए तथा पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफियां भी प्रदान कीं।

  3. पासिंग आउट सेरेमनी के दौरान ‘गरुड़ों’ ने युद्ध फायरिंग, बंधक बचाव, फायरिंग ड्रिल, असॉल्ट विस्फोटक, बाधा पार करना, दीवार चढ़ना, स्लिथरिंग, रैपलिंग तथा सैन्य मार्शल आर्ट्स जैसी विभिन्न कौशलों का प्रदर्शन किया।

  4. मैरून बेरेट सेरेमोनियल परेड ‘गरुड़ों’ के लिए गर्व और उपलब्धि का क्षण है, जो अत्यंत कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन तथा उनके ‘युवा विशेष बल ऑपरेटर’ के रूप में रूपांतरण का प्रतीक है, जिससे वे विशिष्ट ‘गरुड़’ बल में सम्मिलित होते हैं।

  5. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायु सेना के विशेष बलों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए, नव-प्रशिक्षित विशेष बल ऑपरेटर भारतीय वायु सेना की क्षमताओं को और सुदृढ़ करेंगे, जिससे वह नव-परिभाषित विशेष अभियानों को प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.