Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय नौसेना ने चक्रवात प्रभावित श्रीलंका को एचएडीआर सहायता हेतु चार और जहाज़ तैनात किए

Document Thumbnail

चल रहे ऑपरेशन ‘सागर बंधु’ के तहत, जो श्रीलंका को त्वरित खोज एवं बचाव (SAR) तथा मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (HADR) प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है, भारतीय नौसेना ने चार और जहाज—INS घारियाल, LCU 54, LCU 51 और LCU 57—को तैनात किया है, ताकि श्रीलंका के चक्रवात-प्रभावित क्षेत्रों में HADR सामग्री पहुंचाई जा सके।

INS विक्रांत, INS उदयगिरि और INS सुकोन्या पहले ही राहत सामग्री और हेलीकॉप्टर के माध्यम से खोज एवं बचाव सहायता प्रदान कर चुके हैं।

तीनों LCU (लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी) पोत 07 दिसंबर 2025 की सुबह कोलंबो पहुंचे और आवश्यक राहत सामग्री श्रीलंकाई अधिकारियों को सौंप दी। INS घारियाल 08 दिसंबर 2025 को त्रिंकोमाली पहुंचने वाला है ताकि मानवीय सहायता मिशन को आगे बढ़ाया जा सके।

लगभग 1000 टन राहत सामग्री के साथ, इन जहाजों की तैनाती भारत और श्रीलंका के बीच मजबूत जन-से-जन संपर्क को रेखांकित करती है तथा भारतीय नौसेना की अपने हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) के पड़ोसियों को समय पर मानवीय सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.