Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

WAVES 2025: भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को नई ऊँचाइयाँ

Document Thumbnail

नई दिल्ली-वर्ष 2025 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें कीं। इनमें सबसे प्रमुख रहा WAVES 2025 – वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES को केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि “संस्कृति, रचनात्मकता और वैश्विक जुड़ाव की एक लहर” बताया। उन्होंने दुनियाभर के क्रिएटर्स से “बड़े सपने देखने और अपनी कहानी दुनिया को बताने” का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने “Create in India, Create for the World” के भारत के विज़न को रेखांकित करते हुए वैश्विक निवेशकों और युवाओं को भारत के रचनात्मक इकोसिस्टम से जुड़ने का निमंत्रण दिया।

WAVES 2025 में 90 से अधिक देशों की भागीदारी देखने को मिली। समिट में

  • 10,000 से अधिक प्रतिनिधि

  • 1,000 से अधिक क्रिएटर्स

  • 300 से अधिक कंपनियाँ

  • 350 से अधिक स्टार्टअप्स

  • लगभग 1 लाख का कुल फुटफॉल

दर्ज किया गया। यह आयोजन ब्रॉडकास्टिंग, इंफोटेनमेंट, AVGC-XR, फिल्म और डिजिटल मीडिया जैसे विविध क्षेत्रों तक विस्तृत रहा।

WAVES के तीन भविष्यपरक स्तंभ

1. क्रिएटोस्पीयर (CreatoSphere) और Create in India चैलेंज (CIC)

क्रिएटोस्पीयर (CreatoSphere) एक अभिनव और इमर्सिव प्लेटफॉर्म है, जो फिल्म, VFX, VR, एनीमेशन, गेमिंग, कॉमिक्स, म्यूज़िक, ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल मीडिया जैसे क्षेत्रों में विचारों को अनुभव में बदलने का अवसर देता है। यह भारत और विदेश के प्रमुख रचनात्मक दिमागों को संवाद, नवाचार और वैश्विक मंच प्रदान करता है।

CIC सीज़न-I “भारत का सबसे बड़ा क्रिएटिव टैलेंट मूवमेंट” बनकर उभरा।

  • 33 श्रेणियाँ

  • भारत और 60+ देशों से 1 लाख से अधिक प्रविष्टियाँ

  • WAVES में 8 क्रिएटिव ज़ोन में 750+ फाइनलिस्ट

सीज़न का एक ऐतिहासिक क्षण तब आया जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युवा क्रिएटर्स से सीधा संवाद किया और विजयी नवाचारों को देखा। WAVES क्रिएटर अवॉर्ड्स में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा 150 से अधिक क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया।

CIC विजेताओं ने मेलबर्न, ओसाका, टोरंटो, टोक्यो और मैड्रिड जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। कई विजेताओं को वैश्विक सहयोग, प्रदर्शन और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।

2. WaveX

WaveX का उद्देश्य 200 से अधिक स्टार्टअप्स को समर्थन देकर नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मज़बूत करना है।

  • 30+ स्टार्टअप्स को Microsoft, Amazon और Lumikai जैसे वैश्विक दिग्गजों के समक्ष पिचिंग का अवसर

  • लगभग 100 स्टार्टअप्स ने प्रदर्शनी के माध्यम से समाधान प्रस्तुत किए

WaveX समर्थित VYGR News और VIVA Technologies का Shark Tank India में चयन एक बड़ी उपलब्धि रहा।

KalaaSetu और BhashaSetu चुनौतियों के माध्यम से AI-आधारित टेक्स्ट-टू-वीडियो और रीयल-टाइम भाषा अनुवाद नवाचार को बढ़ावा दिया गया। 100+ स्टार्टअप्स की भागीदारी के बाद 10 स्टार्टअप्स को सरकारी मीडिया इकाइयों के साथ सहयोग का अवसर मिला।

देशभर में FTII पुणे, SRFTI कोलकाता, IICT मुंबई और IIMC परिसरों में 9 इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। वर्तमान में 34 स्टार्टअप्स इन्क्यूबेट हो रहे हैं।

3. WAVES बाज़ार

WAVES बाज़ार फिल्म, गेमिंग, एनीमेशन-VFX, XR-VR-AR, रेडियो-पॉडकास्ट, कॉमिक्स, वेब सीरीज़ और म्यूज़िक के लिए एक वैश्विक ई-मार्केटप्लेस है, जो “क्राफ्ट-टू-कॉमर्स” मॉडल पर कार्य करता है।

अगस्त–दिसंबर 2025 के बीच

  • 4,334 करोड़ रुपये से अधिक की संभावित व्यावसायिक चर्चाएँ

  • 10 MoU/LoI पर हस्ताक्षर

  • 9,000 से अधिक B2B बैठकें

मेलबर्न, वेनिस, टोरंटो (TIFF), टोक्यो गेम शो, कान्स-समकक्ष MIPCOM सहित 12 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू आयोजनों में सहभागिता रही।

भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT)

सरकार ने AVGC-XR क्षेत्र के लिए मुंबई में ₹391.15 करोड़ की लागत से भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) की स्थापना की है।

  • 18 जुलाई 2025 को प्रथम चरण का शुभारंभ

  • अत्याधुनिक कक्षाएँ, स्टार्टअप इन्क्यूबेशन सेंटर और हाई-एंड थिएटर

  • Google, Meta, NVIDIA, Microsoft, Apple, Adobe जैसी कंपनियों के साथ MoU

  • 18 पाठ्यक्रम, 100+ छात्र, 8 स्टार्टअप्स इन्क्यूबेशन में

लाइव इवेंट इंडस्ट्री, डिजिटल पाइरेसी और अन्य उपलब्धियाँ

  • Live Events Development Cell (LEDC) की स्थापना

  • इंडिया सिने हब पर सिंगल-विंडो क्लीयरेंस सिस्टम

  • डिजिटल पाइरेसी रोकने के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति

दूरदर्शन को 2024 लोकसभा चुनावों में मतदाता जागरूकता के लिए ECI मीडिया अवॉर्ड मिला।
कम्युनिटी रेडियो नेटवर्क 551 स्टेशनों तक पहुँचा।

IFFI 2025 और WAVES फिल्म बाज़ार

गोवा में आयोजित 56वां IFFI 2025

  • 81 देशों की 240+ फिल्में

  • भारत का पहला AI फिल्म फेस्टिवल

  • WAVES फिल्म बाज़ार में 40+ देशों के 2,500 प्रतिनिधि

CBFC में डिजिटल और समावेशी सुधार

  • e-Cinepramaan पोर्टल पर पूरी तरह डिजिटल प्रमाणन

  • मल्टीलिंगुअल सर्टिफिकेशन

  • परीक्षकों और पुनरीक्षण समितियों में 50% महिला भागीदारी

WAVES 2025 भारत को वैश्विक मीडिया और मनोरंजन शक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.