Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज- रायपुर में 6 घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Document Thumbnail

 रायपुर। छत्तीसगढ़ आज अपने स्थापना दिवस का जश्न मना रहा है, और इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी रायपुर के एकदिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:35 बजे दिल्ली से रवाना हुए और सुबह 9:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।


एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं - आम नागरिकों के लिए केवल ड्रॉप सुविधा दी गई है, जबकि आसपास के गांवों में सशस्त्र जवानों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 6 घंटे 45 मिनट रायपुर में रहेंगे और राज्य के विकास, संस्कृति और आध्यात्मिकता से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, 7 डोम तैयार

नवा रायपुर में आयोजित मुख्य राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल पर 7 विशाल डोम बनाए गए हैं। SPG ने सुरक्षा की अंतिम रिहर्सल पूरी कर ली है, वहीं एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। सुरक्षा की मॉनिटरिंग आईजी नवनीत मेहता स्वयं कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर 10 पारंपरिक नृत्य दल सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे, जिनके साथ करीब 27 हजार हितग्राही मौजूद रहेंगे।

‘दिल की बात’ — 2,500 बच्चों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल से करेंगे। यहां वे हार्ट सर्जरी से स्वस्थ हुए 2,500 बच्चों से “दिल की बात” करेंगे। ये सभी बच्चे नि:शुल्क हृदय सर्जरी के बाद पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं।

श्री सत्य साईं हेल्थ एंड हेल्थ ट्रस्ट के चेयरमैन सी. श्रीनिवास ने बताया कि कार्यक्रम में भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल और भूटान से भी परिवार शामिल होंगे। अब तक अस्पताल में 37,000 से अधिक बच्चों के हृदय की सफल सर्जरी की जा चुकी है, और यहां “कोई बिल काउंटर नहीं है” — सब कुछ निशुल्क किया जाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि रायपुर में जल्द ही देश का सबसे बड़ा नेशनल हेल्थकेयर स्किल सेंटर भी शुरू होगा।

 ब्रह्मकुमारी ‘शांति शिखर’ का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर के सेक्टर-20 में ब्रह्मकुमारी संस्थान के नव-निर्मित मेडिटेशन सेंटर “शांति शिखर — एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड” का उद्घाटन करेंगे। इसे दान के पैसों से राजस्थानी महल की शैली में बनाया गया है।

भवन में LED स्क्रीन युक्त ऑडिटोरियम, मेडिटेशन हॉल, लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और अतिथियों के ठहरने के लिए कमरे तथा डायनिंग हॉल भी हैं। निर्माण में 150 से अधिक ट्रकों में जोधपुर से लाए गए पिंक स्टोन का इस्तेमाल हुआ है। इसकी शुरुआत 15 जनवरी 2018 को हुई थी और 2023 में यह तैयार हुआ।

नवा रायपुर का नया विधानसभा भवन बनेगा छत्तीसगढ़ की नई पहचान

प्रधानमंत्री मोदी आज नवा रायपुर के सेक्टर-19 में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसकी नींव 28 अगस्त 2020 को रखी गई थी, और लगभग 5 साल बाद यह तैयार हुआ है।

भवन 20.78 हेक्टेयर में फैला है और पूरी तरह इको-फ्रेंडली डिज़ाइन पर आधारित है। इसका स्थापत्य राष्ट्रपति भवन से प्रेरित है — विशाल गुम्बद और पारंपरिक महलनुमा डिज़ाइन इसकी खासियत हैं।

यहां अभी 90 विधायकों के लिए बैठक व्यवस्था है, लेकिन भविष्य को देखते हुए 120 सीटों की क्षमता बनाई गई है।
भवन परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

नई बिल्डिंग में विधानसभा सचिवालय, तीन मीटिंग हॉल, सेंट्रल हॉल, मीडिया लाउंज, आर्ट गैलरी, दर्शक दीर्घा, कैंटीन, और ट्रांसजेंडर सहित सभी के लिए पृथक टॉयलेट व्यवस्था है। यहां तीन मिनी हॉस्पिटल्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

राज्योत्सव में करेंगे जनसंपर्क और रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव के मुख्य कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे और कई नई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। इसके साथ ही नवा रायपुर में रोड शो भी करेंगे, जिसमें हजारों नागरिक शामिल होंगे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.