Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विश्वजीत सहाय ने नियंत्रक जनरल रक्षा लेखा (CGDA) का कार्यभार संभाला

Document Thumbnail

रक्षा वित्त एवं लोक प्रशासन में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले विश्वजीत सहाय, भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) के 1990 बैच के अधिकारी, ने 01 नवम्बर 2025 को नियंत्रक जनरल रक्षा लेखा (Controller General of Defence Accounts - CGDA) का कार्यभार ग्रहण किया।

विश्वजीत सहाय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, भारी उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव, और रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण प्रकोष्ठ में वित्त प्रबंधक (Finance Manager - Acquisition Wing) शामिल हैं।

रक्षा लेखा विभाग में, उन्होंने प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेन्स अकाउंट्स (पेंशन), प्रयागराज, संयुक्त CGDA, तथा विशेष CGDA के रूप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाई हैं।

विश्वजीत सहाय ने भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण मंचों पर भी किया है, जिनमें कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (यूके) तथा जॉर्ज सी. मार्शल यूरोपियन सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज़ (जर्मनी) प्रमुख हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.