Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

नई दिल्ली में APDIM के 10वें सत्र में समावेशी आपदा जोखिम डेटा शासन पर वैश्विक सहयोग को बढ़ावा

Document Thumbnail

समावेशी आपदा जोखिम डेटा शासन पर एशियाई और प्रशांत आपदा सूचना प्रबंधन केंद्र (APDIM) के 10वें सत्र का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गृहमंत्री तथा आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के सदस्य व विभागाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तथा NDMA के सचिव  मनीष भारद्वाज भी शामिल थे।

उद्घाटन संबोधन

अपने उद्घाटन भाषण में, नित्यानंद राय ने क्षेत्रीय आपदा लचीलापन एवं सहयोग के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने उल्लेख किया कि भारत की अध्यक्षता में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत जोखिम आंकलन, भू-स्थानिक अनुप्रयोग, प्रभाव-आधारित पूर्वानुमान, शीघ्र चेतावनी प्रसार, तथा जलवायु-लचीला अवसंरचना योजना जैसे क्षेत्रों में व्यापक क्षमता-विकास एजेंडे को आगे बढ़ाएगा।

क्षेत्रीय सहयोग के प्रति भारत की प्रतिबद्धता

भारत ने APDIM तथा एशिया–प्रशांत क्षेत्र के साझेदार देशों के साथ मिलकर आपदा एवं जलवायु जोखिमों को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दृढ़ किया।
संयुक्त राष्ट्र एशिया एवं प्रशांत आर्थिक और सामाजिक आयोग (UN ESCAP), APDIM तथा अन्य बहुपक्षीय संस्थानों के साथ भारत की साझेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु 10 सूत्रीय एजेंडे द्वारा निर्देशित है। यह एजेंडा स्थानीय स्तर पर निवेश, प्रौद्योगिकी का उपयोग, विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के नेटवर्क को बढ़ावा देने, जोखिम डेटा को सुदृढ़ करने और क्षेत्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने पर बल देता है।

सत्र के प्रमुख निष्कर्ष

सत्र का समापन एशिया–प्रशांत क्षेत्र में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने और नवाचारपूर्ण रणनीतियों को लागू करने की साझा प्रतिबद्धता के साथ हुआ।
बैठक के दौरान गवर्निंग काउंसिल की चर्चा का विशेष एजेंडा प्रस्तुत किया गया, जिसमें—

  • APDIM की पिछले वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा

  • वर्ष 2026 के लिए प्रस्तावित गतिविधियाँ

  • 2026–2030 की रणनीतिक कार्य योजना शामिल रहे।

इस बैठक के निष्कर्ष APDIM के समग्र कार्य कार्यक्रम का मार्गदर्शन करेंगे तथा सेंडाई फ्रेमवर्क और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देंगे।

प्रतिभागी देश एवं प्रतिनिधि

गवर्निंग काउंसिल के 10वें सत्र में निम्न सदस्य देशों के प्रतिनिधियों एवं प्रमुखों ने भाग लिया—
बांग्लादेश, ईरान, मालदीव, कज़ाखस्तान, मंगोलिया और तुर्की, तथा ताजिकिस्तान के पर्यवेक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसके अलावा,

  • स्टीफन कूपर, निदेशक (प्रशासन), UN ESCAP

  • लेटिज़िया रॉसानो, निदेशक, APDIM

  •  मोस्तफ़ा मोहांघेघ, वरिष्ठ समन्वयक, APDIM

  • तथा APDIM सचिवालय, ईरान और अन्य पर्यवेक्षक संगठनों के अधिकारी भी मौजूद थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.