Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भिलाई में 500 से अधिक बच्चों और महिलाओं ने की सुवा नृत्य, संस्कृति को सहेजने युवाओं की पहल की हुई जमकर सराहना

Document Thumbnail

आरंग- रविवार को धनतेरस के अवसर पर ग्राम भिलाई में ग्राम के उत्साही युवाओं की पहल पर सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम भिलाई और चरौदा के बालिकाओं और महिलाओं की दस टोलियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिये।और अपनी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाये। कार्यक्रम का क्रमिक संचालन शिक्षक गोवर्धन साहू,महेन्द्र कुमार पटेल और चरौदा के लोकमंच के कलाकार नरेन्द्र यादव ने किया। संचालको ने एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी शेर, शायरियों, गीत और कविताओं से कार्यक्रम का शमा बांधा,जो आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता में लसिता साहू की टीम प्रथम, मानसी की टीम द्वितीय, सिमरन की टीम तृतीय रही।सभी विजेताओं को नगद और अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के समापन में करीब 500 से अधिक महिलाओं युवतियों और बच्चों ने एक साथ सुआ नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। पहली बार गांव में इतनी संख्या में एक साथ महिलाओं ने सुआ नृत्य किया जो गांव में चर्चा का विषय बना रहा।इस अवसर पर किसान नेता और समाजसेवी पारसनाथ साहू ने कहा यदि हम अपनी संस्कृति को आगे नहीं बढ़ाएंगे तो बढ़ती सोसल मीडिया का प्रचलन और पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव हमारी संस्कृति को नष्ट कर देगी। उन्होंने समाज में बढ़ती अराजकता और नशाखोरी पर चिंता जताते हुए कहा हमें एकजुट होकर गलत कामों का विरोध करना चाहिए।वहीं ग्राम के उत्साही युवा धनंजय साहू और भूपेंद्र साहू ने कहा किसी भी देश की पहचान और ताकत देश की संस्कृति है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति को सहेजना और आगे बढ़ाना होगा।कार्यक्रम की परिकल्पना कर्ता पुरूषोत्तम धीवर ने सभी का आभार जताते हुए कहा एकता में शक्ति है। उन्होंने संस्कृति को सहेजने ग्राम में युवाओं की पहल की खूब सराहना की।कार्यक्रम के आयोजन, संयोजन में विशेष सहयोग धनंजय साहू, भूपेन्द्र साहू,उत्तम साहू, चोवा साहू, आदित्य साहू, लोमेश साहू ,चमन साहू, तरुण साहू,यादराम साहू, पुकलाल जलछत्री, अशोक साहू,गिरधारी साहू, तोषण साहू, ऋषि कुर्रे,लोकेश साहू एवं ग्रामीणों का रहा।बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति होकर कार्यक्रम लुफ्त उठाये।




Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.