Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत सरकार को ₹43.89 करोड़ का लाभांश सौंपा

Document Thumbnail

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC), जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के अधीन एक मिनी रत्न (Mini Ratna) कंपनी है, ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत सरकार को ₹43.89 करोड़ का लाभांश प्रदान किया।

एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) डॉ. शुभ्रांशु शेखर आचार्य ने यह लाभांश चेक केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी तथा केंद्रीय राज्य मंत्री (MSME) सुश्री शोभा करंदलाजे को सौंपा। इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव एस.सी.एल. दास तथा मंत्रालय और एनएसआईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. आचार्य ने एनएसआईसी की वित्तीय उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए बताया कि निगम ने ₹3,431 करोड़ का राजस्व अर्जित किया और कर पश्चात लाभ (PAT) ₹146.30 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.60% अधिक है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एमएसएमई को समग्र समर्थन सेवाओं के माध्यम से सशक्त बनाने में एनएसआईसी के प्रयासों की सराहना की। दोनों मंत्रियों ने विश्वास व्यक्त किया कि एनएसआईसी उद्यमिता सृजन और कौशल विकास को प्रोत्साहित करने में अपनी अग्रणी भूमिका को निरंतर बनाए रखेगा।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.