Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारतीय नौसेना क्विज़ THINQ – 25 के ज़ोनल राउंड संपन्न, सेमीफ़ाइनल के लिए 16 टीमें चयनित

Document Thumbnail

बहुप्रतीक्षित भारतीय नौसेना क्विज़ THINQ – 25 के क्षेत्रीय चरण (Zonal Rounds) का आयोजन 13 और 14 अक्टूबर 2025 को किया गया। इन क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में देश के चारों ज़ोन — उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम — के शीर्ष विद्यालयों की टीमों ने सेमीफ़ाइनल में स्थान पाने के लिए जोरदार प्रतिस्पर्धा की। कड़े मुकाबलों के बाद, प्रत्येक ज़ोन से चार-चार टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए चयनित हुई हैं। सेमीफ़ाइनल का आयोजन भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमला में 04 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।

इन 16 टीमों में से शीर्ष 8 टीमें ग्रैंड फ़िनाले के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसका आयोजन 05 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।

ज़ोनवार चयनित विद्यालयों की सूची निम्नलिखित है –

उत्तर ज़ोन

  1. डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, कानपुर (उत्तर प्रदेश)

  2. दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ (उत्तर प्रदेश)

  3. स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल, अमृतसर (पंजाब)

  4. के.एल. इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ (उत्तर प्रदेश)

पूर्व ज़ोन

  1. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, समस्तीपुर (बिहार)

  2. शिक्षानिकेतन स्कूल, पूर्व सिंहभूम (झारखंड)

  3. डीएवी पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर (ओडिशा)

  4. सान्ट्रागाछी केदारनाथ इंस्टीट्यूशन, हावड़ा (पश्चिम बंगाल)

दक्षिण ज़ोन

  1. पद्म शेषाद्रि बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई (तमिलनाडु)

  2. विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई (तमिलनाडु)

  3. सैनिक स्कूल, कोडागु (कर्नाटक)

  4. भारतिया विद्या भवन, कन्नूर (केरल)

पश्चिम ज़ोन

  1. कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल, जयपुर (राजस्थान)

  2. जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल, जयपुर (राजस्थान)

  3. सेंट एंथनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर (राजस्थान)

  4. सुबोध पब्लिक स्कूल, जयपुर (राजस्थान)

“महासागर” की थीम पर आधारित THINQ – 25 अब भारतीय नौसेना की एक प्रतिष्ठित बौद्धिक प्रतियोगिता के रूप में उभर चुकी है, जो विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन और विचारों के आदान-प्रदान का मंच प्रदान करती है।

चयनित प्रतिभागियों को भारतीय नौसेना अकादमी की अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन करने का विशेष अवसर मिलेगा।भारतीय नौसेना सभी प्रतिभागी विद्यालयों और विद्यार्थियों को THINQ 2025 की इस रोमांचक यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देती है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.