Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में खाकी हुई बदनाम - आरक्षक ने मांगी ₹2 लाख की रिश्वत, पीड़ित ने गिरवी रखी जमीन

Document Thumbnail

 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से पुलिस विभाग की छवि पर दाग लगाने वाला मामला सामने आया है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के एक आरक्षक गजपाल जांगड़े पर आरोप है कि उसने एक ग्रामीण से ₹2 लाख की रिश्वत मांगी और उसे जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने अपनी जमीन गिरवी रखकर ₹1.05 लाख की रकम दी, जिसकी पूरी वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


मामला मानिकचौरी गांव का है। ग्रामीण जोगी नायक ने शिकायत में बताया कि 6 अक्टूबर की शाम उसे हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूंटे ने पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर में बुलाया, जहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल मौजूद थे। चारों ने मिलकर उसे धमकाया कि उसके खिलाफ गुंडा-बदमाश एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।



बताया गया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने 50 लीटर शराब जब्ती और कार्रवाई का हवाला देकर “ऊपर से आदेश” आने की धमकी दी और मामला रफा-दफा करने के बदले ₹2 लाख की मांग की। डर के मारे जोगी नायक ने ₹1.05 लाख में सौदा तय किया। नकदी न होने पर उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर रकम जुटाई और आरक्षक गजपाल जांगड़े को घर बुलाकर पैसे दिए।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जोगी नायक की पत्नी रजनी नायक नोटों की गड्डी आरक्षक को देती है, जिसे वह बैठकर गिनता दिख रहा है।

पीड़ित ने अब मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, और आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.