Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

DRDO द्वारा ‘इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC-2025)’ का कर्टन रेज़र कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित

Document Thumbnail

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा आगामी ‘इमर्जिंग साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC-2025)’ के लिए एक कर्टन रेज़र कार्यक्रम का आयोजन 17 अक्टूबर 2025 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (DRDL), हैदराबाद में किया गया। DRDO इस आयोजन के प्रमुख आयोजकों में से एक है और कॉन्क्लेव के 11 विषयगत सत्रों में से “इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग” पर होने वाले सत्र का नेतृत्व कर रहा है।

DRDL हैदराबाद में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (DDR&D) के सचिव एवं DRDO के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कमत ने आधुनिक तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में सेमीकंडक्टर्स की केंद्रीय भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर्स आज स्वास्थ्य, संचार, परिवहन, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ऊर्जा प्रदान करने वाले प्रमुख घटक बन चुके हैं। जैसे-जैसे वैश्विक अर्थव्यवस्थाएँ डिजिटलीकरण और स्वचालन की दिशा में आगे बढ़ रही हैं, सेमीकंडक्टर्स राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक प्रगति और तकनीकी आत्मनिर्भरता के लिए अत्यंत आवश्यक हो गए हैं।

भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा का उल्लेख करते हुए डॉ. कमत ने कहा कि 2021 में ‘इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM)’ के शुभारंभ के बाद से भारत ने मात्र चार वर्षों में दृष्टि से क्रियान्वयन तक की यात्रा सफलतापूर्वक तय की है। उन्होंने इस राष्ट्रीय लक्ष्य को दोहराया कि भारत वर्ष 2036 तक सेमीकंडक्टर अनुसंधान, नवाचार और मानव संसाधन विकास के क्षेत्रों में विश्व के शीर्ष तीन देशों में स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी बताया कि DRDO ने सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है और 4-इंच सिलिकॉन कार्बाइड (SiC) वेफर्स के उत्पादन तथा 150W तक की गैलियम नाइट्राइड (GaN) हाई इलेक्ट्रॉन मोबिलिटी ट्रांजिस्टर (HEMTs) के निर्माण के लिए स्वदेशी विधियाँ विकसित की हैं।

ESTIC-2025 का आयोजन भारत सरकार के 13 मंत्रालयों और विभागों द्वारा, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह कॉन्क्लेव 3 से 5 नवम्बर 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसका विषय है —

“विकसित भारत 2047 – सतत नवाचार, तकनीकी प्रगति और सशक्तिकरण में अग्रणी भूमिका।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.