Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रबी सत्र 2025-26 के लिए फॉस्फेटिक और पोटाशिक (P&K) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरों को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Document Thumbnail

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, जिसके तहत रबी सत्र 2025-26 (1 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026) के लिए फॉस्फेटिक और पोटाशिक (P&K) उर्वरकों पर पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरें तय की गई हैं।

रबी सत्र 2025-26 के लिए कुल अनुमानित बजटीय आवश्यकता लगभग ₹37,952.29 करोड़ होगी, जो खरीफ सत्र 2025 की तुलना में लगभग ₹736 करोड़ अधिक है।

इन दरों के आधार पर डाय अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और एनपीकेएस (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, सल्फर) जैसे ग्रेड के P&K उर्वरकों पर सब्सिडी दी जाएगी, ताकि किसानों को ये उर्वरक सस्ती और सुलभ कीमतों पर उपलब्ध हो सकें।

लाभ:

  • किसानों को सस्ती, रियायती और उचित कीमतों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों और उनके इनपुट्स की कीमतों में आए परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए P&K उर्वरकों पर सब्सिडी का तार्किकीकरण किया जाएगा।

पृष्ठभूमि:

सरकार 28 ग्रेड के फॉस्फेटिक और पोटाशिक (P&K) उर्वरक, जिनमें DAP भी शामिल है, किसानों को सब्सिडी दरों पर उपलब्ध करा रही है।
इन उर्वरकों पर सब्सिडी पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2010 से लागू है।

किसान हितैषी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसानों को DAP, NPKS, MOP, सल्फर जैसे इनपुट्स पर आधारित P&K उर्वरक उचित कीमतों पर मिलते रहें।

हाल के अंतरराष्ट्रीय मूल्य रुझानों को देखते हुए, सरकार ने रबी 2025-26 के लिए NBS दरों को मंजूरी दी है, जो 1 अक्टूबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक लागू रहेंगी।
इसके अंतर्गत उर्वरक कंपनियों को मंजूर एवं अधिसूचित दरों के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाएगी, ताकि किसानों तक सस्ती दरों पर उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.