युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (MYAS) 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन कर रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस से प्रारंभ होकर गांधी जयंती पर संपन्न होगा। जुलाई 2025 में वाराणसी में आयोजित युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन की सफलता के आधार पर, ‘नशामुक्त युवा विकसित भारत – युवा सम्मेलनों’ का आयोजन 21 सितम्बर 2025 को सेवा पखवाड़ा के हिस्से के रूप में किया गया।
![]() |
चिन्मय मिशन – केरल |
देशभर में 2000 से अधिक स्थानों पर युवा सम्मेलन और अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जहाँ हजारों युवा सामूहिक रूप से नशामुक्त भारत संकल्प और स्वदेशी भारत संकल्प ले रहे हैं। इस अभियान की विशेषता यह है कि इसमें युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और MY Bharat केवल सहायक की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कार्यक्रमों का आयोजन आध्यात्मिक संगठनों द्वारा उनकी अपनी संस्थाओं, नेटवर्क और स्वयंसेवकों के माध्यम से किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक सहयोग देश की आध्यात्मिक नेतृत्व और युवाओं के बीच एक सशक्त साझेदारी को दर्शाता है, जो एक स्वस्थ, मजबूत और आत्मनिर्भर विकसित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को मजबूती देता है।
![]() |
हार्टफुलनेस – जम्मू एवं कश्मीर |
इस अभियान का नेतृत्व देश के प्रमुख 20 बड़े आध्यात्मिक संगठनों द्वारा 1700+ स्थानों पर और अन्य 42 संगठनों द्वारा 270+ स्थानों पर किया जा रहा है। इनमें प्रमुख संगठन हैं — ईशा फाउंडेशन, इस्कॉन, हार्टफुलनेस, चिन्मय मिशन, ब्रह्माकुमारीज़, माता अमृतानंदमयी मठ, पतंजलि, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, चिश्ती फाउंडेशन, नमधारी सिख संगत, सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड और अनुब्रत।
आयोजित कार्यक्रमों में योग एवं ध्यान सत्र, सत्संग, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, तथा पैनल चर्चा शामिल हैं जिनमें चिकित्सक, परामर्शदाता, सैन्य दिग्गज और नशा मुक्त जीवन जी रहे युवा सम्मिलित हुए। प्रत्येक गतिविधि ने नशामुक्त जीवन, अनुशासन अपनाने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।
![]() |
आर्ट ऑफ लिविंग – रांची |
अभियान को और प्रेरणादायक बनाने हेतु सद्गुरु, दाजी जैसे आध्यात्मिक नेताओं के संदेशों ने युवाओं को विशेष रूप से ऊर्जा प्रदान की और व्यापक स्तर पर लोगों से जुड़ाव सुनिश्चित किया। इस अभियान को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त समर्थन मिला है। सभी भागीदार संगठनों ने इस पहल को व्यापक रूप से प्रचारित किया, जिससे देशभर में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल क्रिएटर अवॉर्ड विजेताओं ने भी अपने प्लेटफ़ॉर्म पर वीडियो और पोस्ट्स के माध्यम से इस पहल का समर्थन किया।
एकीकृत पहुंच के लिए सामान्य हैशटैग्स #NashaMuktYuva और #MYBharat का उपयोग किया गया।