महासमुंद- बुधवार को ग्राम लाफिन कला के उत्साही युवाओं द्वारा विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाया गया।ग्राम के महामाई चौक में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा आराधना की गई।
ग्राम के बच्चों संस्कृति संरक्षण के उद्देश्य से विश्वकर्मा आयोजन समिति द्वारा पारंपरिक डांस प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। जिसमें ग्रुप डांस मे प्रथम तुलसी के बिरवा डांस ग्रुप, द्वितीय ओजस्वी,दामिनी की टीम व तृतीय जागृति अनामिका की टीम रही। वहीं एकल तथा युगल में प्रथम संध्या पटेल , द्वितीय मीनाक्षी, तारणी तथा तृतीय रेशमी साहू रही।सभी विजेताओं को आयोजन समिति की ओर से नगद राशि व उपहार भेंटकर पुरस्कृत किया गया। तथा शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना राशि प्रदान किए गए।इस तरह बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र बना रहा।साथ ही ग्राम के नवाचारी शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल का राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयन होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजन व संयोजन में प्रमुख रूप से तुलस पटेल मकान ठेकेदार, ग्राम पंचायत लाफिन कला के सरपंच राधेश्याम साहू, उपसरपंच भूपेन्द्र साहू, पंचगण मोहित साहू, नंदकुमार पटेल,कुश कुमार पटेल, पूर्व पंच नेहा पवन साहू ,ताम्रध्वज साहू, लोकेश साहू, नीलकमल साहू, पप्पू पटेल, डाकेश साहू, रामशरण साहू, ओगराम निषाद, नीरज साहू, पूनमचंद साहू, रूपेश साहू, संतोष पटेल, दिनेश साहू, डोमेश साहू, सालिक पटेल, पन्नालाल निषाद, विजय साहू, अवधेश साहू, हरीश साहू, गोकुल साहू, गोविंद साहू, हरिराम साहू, पुरूषोत्तम साहू, कमलेश साहू, रामजी साहू, नाथूराम साहू, पुरानिक साहू, बसंत साहू का विशेष योगदान रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोवर्धन प्रसाद साहू ने किया।इस अवसर पर तहसील साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष गिरीश साहू , तुकाराम साहू, मुकेश साहू, ठाकुर राम पटेल, रामकुमार साहू, जनकराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।