नई दिल्ली-केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 18 से 19 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भारत–यूएई उच्च स्तरीय निवेश कार्यबल (High Level Task Force on Investments) की बैठक की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे।
इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश के नए अवसरों को तलाशना और आपसी आर्थिक साझेदारी को और गहरा बनाना है। मंत्री गोयल अपने दौरे में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और भारत में निवेश को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
भारत और यूएई के बीच पिछले कुछ वर्षों में आर्थिक रिश्तों ने नई मजबूती हासिल की है। व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक आदान-प्रदान और निवेश में तेजी आई है। आगामी बैठक से इन संबंधों को और नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।