नई दिल्ली-धरती के नज़दीक से आज एक विशालकाय क्षुद्रग्रह (Asteroid) गुज़रने वाला है। वैज्ञानिकों ने इसका नाम “2025 FA22” रखा है। यह क्षुद्रग्रह लगभग 24,000 मील प्रति घंटा (लगभग 38,600 किमी/घंटा) की रफ्तार से अंतरिक्ष में यात्रा कर रहा है।
अंतरिक्ष विशेषज्ञों के अनुसार, यह क्षुद्रग्रह आकार में बड़ा और तेज़ होने के बावजूद पृथ्वी के लिए कोई तात्कालिक खतरा नहीं है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने पुष्टि की है कि इसकी कक्षा पृथ्वी से काफी दूरी पर गुज़रेगी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे खगोलीय पिंडों की निगरानी लगातार की जाती है ताकि पृथ्वी के लिए किसी भी संभावित खतरे का समय रहते पता लगाया जा सके। हालांकि, 2025 FA22 को लेकर फिलहाल लोगों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।