छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में, 29वीं बटालियन, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने धनोरा में COB परिसर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना और बल और समुदाय के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करना था।
इस शिविर में लगभग 150 महिलाओं, 50 पुरुषों और 20 बच्चों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और ITBP कर्मियों ने भाग लिया। मेडिकल सेवाएँ ITBP सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक ठाकुर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर धनोरा के डॉ. अविनाश शक्रदांडे और उनकी टीम द्वारा प्रदान की गईं। शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच कराई गई और आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी गई।
महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें स्वच्छता, संतुलित पोषण और मौसमी रोगों से सुरक्षा पर जानकारी दी गई। ग्रामीणों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के महत्व के बारे में भी संवेदनशील किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ITBP कर्मी, स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह पहल न केवल ITBP की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है, बल्कि बल और समुदाय के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने में एक उत्कृष्ट प्रयास साबित हुई।