Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पीएम मोदी की ‘मन की बात’: शुभांशु शुक्ला की सराहना से लेकर मराठा किलों के इतिहास तक हुई चर्चा

Document Thumbnail

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी पर खुशी जताई, मराठा किलों को यूनेस्को से मिले सम्मान पर देशवासियों को बधाई दी और खुदीराम बोस जैसे वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाई।


शुभांशु की वापसी से देश में उमंग

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का ज़िक्र करते हुए कहा, - "शुभांशु जैसे ही अंतरिक्ष से लौटे, देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूरा भारत गर्व से भर गया।

उन्होंने कहा कि अगस्त 2023 में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद देश में विज्ञान और अंतरिक्ष को लेकर नई जागरूकता पैदा हुई है, और अब छोटे बच्चे भी कहने लगे हैं – “हमें भी स्पेस में जाना है।”

बच्चों के आइडिया और स्टार्टअप्स की बात

पीएम मोदी ने ‘इंस्पायर मानक’ योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत हर स्कूल से 5 बच्चों को चुना जाता है जो नए-नए आइडिया प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 के बाद इस योजना में बच्चों की भागीदारी दोगुनी हो गई है। साथ ही उन्होंने 23 अगस्त को मनाए जाने वाले नेशनल स्पेस डे पर अपने विचार ‘नमो भारत ऐप’ के माध्यम से साझा करने की अपील की।

12 मराठा किलों को मिला यूनेस्को से गौरव

प्रधानमंत्री ने बताया कि यूनेस्को ने भारत के 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिया है। इनमें से 11 किले महाराष्ट्र में और एक किला तमिलनाडु में स्थित है।
उन्होंने कहा, -“हर किला इतिहास की एक जीवित कहानी है। मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि इन किलों की यात्रा करें और देश के गौरवशाली अतीत को जानें।”

खुदीराम बोस की शहादत को किया याद

मन की बात में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा –
"11 अगस्त 1908, बिहार का मुजफ्फरपुर… एक 18 साल का नौजवान, जिसने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया, हंसते-हंसते फांसी पर झूल गया। वह वीर थे – खुदीराम बोस।"

अगस्त को बताया क्रांति और बलिदान का महीना

पीएम मोदी ने अगस्त को “क्रांति का महीना” बताते हुए इसके ऐतिहासिक महत्व की चर्चा की। उन्होंने कहा –

1 अगस्त – लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि
7 अगस्त – नेशनल हैंडलूम डे, जिसे इस साल 10 साल पूरे हो रहे हैं
8 अगस्त – भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत
14 अगस्त – विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.