कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पंचायत सचिव ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची। पुलिस ने आरोपी पति अभिनेक लदेर (25) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो अभिनेक भी वहीं आ गया और रोने का नाटक करते हुए पीछे के दरवाजे से घर में घुसा, ताकि खुद को मासूम साबित कर सके।