Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Chhattisgarh Politics : पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने की सीएम साय की तारीफ, तो गदगद हुए मुख्यमंत्री, पढ़े पूरी खबर

Chhattisgarh Politics : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सीनियर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने तारीफ की है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस जिस सरकारी अस्पताल की सुविधाओं पर सवाल खड़े कर रही है। टीएस बाबा ने उसी अस्पताल को अच्छा बताया है। टीएस बाबा के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की अंदरुनी कलह बताया है।


वहीं, टीएस सिंहदेव के बयान के बाद कांग्रेस असहज हो गई है। दरअसल पूरा मामला राजघानी रायपुर के सरकारी अस्पताल मेकाहारा के नए भवन निर्माण के लिए ई टेंडर जारी करने से जुड़ा है। विष्णुदेव साय की सरकार ने अस्पताल के नए भवन के लिए ई-टेंडर जारी किया है।

नए भवन के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए विष्णुदेव साय के फैसले की टीएस सिंहदेव ने तारीफ की है। बड़ी बात ये है कि कांग्रेस ने एक दिन पहले इसी अस्पताल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल खुद बीमार है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया में इस लेकर पोस्टर भी जारी किया था। लेकिन सिंहदेव की तारीफ के बाद सियासत ही पलट गई।

पूर्व सीएम टीएस सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- "मेकाहारा अस्पताल में एकीकृत नवीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय जी को शुभकामनाएं। कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे द्वारा शुरू की गई इस पहल के अगले चरण में पूर्ण होने से प्रदेश की जानता को लाभ मिलेगा। काफ़ी अथक प्रयासों से इस बिल्डिंग के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया था जैसे की नाबार्ड से लोन लेना, भवन का नक्शा तैयार करना इत्यादि। दुख इस बात का है कि हम इसे अपने शासन काल में पूर्ण नहीं कर पाए। परंतु यह देख अच्छा लगा कि आप इसे आगे ले जा रहे हैं, जनसेवा के कार्यों को यूं ही दलगत राजनीति, और सरकारों के परे जा कर विस्तार दिया जाना चाहिए।


टीएस सिंहदेव ने आगे लिखा- 'मुझे सरकार से आगे अपेक्षा है कि मेकाहरा के इस नए भवन के पीछे की सोच अनुरूप ही कार्य करेंगे। हमने सोचा था की अगले चरण में विस्तार के लिए पुरानी सेंट्रल जेल के शिफ्ट होने के बाद और सीनियर ब्यूरोक्रेट्स के देवेंद्र नगर वाली कॉलोनी खाली होने के बाद उन्हें अस्पताल परिसर में मिला कर मध्य भारत के सबसे विशाल गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयास होना चाहिए। क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों की सुविधा के साथ इस संरचना से समस्त भारतवासी लाभांवित हों और यह अस्पताल जनकल्याण की एक मिसाल के रूप में उभर कर आए ऐसी अपेक्षा है।'

कांग्रेस ने पोस्ट कर अस्पताल को बीमार बताया

टीएस सिंहदेव के पोस्ट के अगले ही दिन कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट आईएनसी छत्तीसगढ़ पर प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल को बीमारू बताया है। इस पोस्ट में अस्पताल में सर्दी-जुकाम की दवा तक नहीं होने का हवाला देकर एक कार्टून पोस्ट किया गया है। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह कांग्रेस का नहीं उनका व्यक्तिगत आकलन है। इधर बैज के बयान के बाद भाजपा ने चुटकी ली। बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ रही हैं, जिसकी तारीफ टीएस सिंहदेव ने की और उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार इस पर कुछ नहीं कर पाई जिसका उन्हें दुख है। दीपक बैज अब इसी का विरोध कर रहे हैं।

सीएम साय ने दिया सिंहदेव को साधुवाद

कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पोस्ट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी रिप्लाई दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि टी.एस. सिंहदेव जी, आपकी इस शुभेच्छा के लिए आभार! बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। जनसुविधा के कार्यों में दलगत राजनीति को कभी आड़े नहीं आने देना चाहिये। हम पहले के सभी अधूरे कार्यों को भी बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरा कर रहे हैं। पुनः धन्यवाद।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.