तुमगांव। अवैध रेत उत्खनन का मामला लगातार आम जनमानस शासन प्रशासन का सर दर्द बन कर रह गया है। और कई कार्यवाही के बाद भी रेत माफिया रात के अंधेरे में नदी का सीना चीर कर रेत उत्खनन कर रहे है। तुमगांव सिरपुर मंडल क्षेत्र के बरबसपुर, बड़गांव, केढियाडीह, जैसे कई ग्रामो में अवैध रेत उत्खनन का मामला लगातार चल रहा है। कुछ रेत माफिया अवैध रेत खनन को लेकर कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार भी करते है।
रात में आने जाने वाले नागरिको को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बिरकोनी क्षेत्र में रात के अंधेरे में सैंकड़ो हाइवा वाहन नदी का सीना चीर रेत का अवैध रूप से परिवहन ओवरलोड हाई स्पीड से करते है, जिससे कई दुर्घटनाए होती है। लेकिन प्रशासन गहरी नींद में सोई हुई है। तुमगांव सिरपुर मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल के नेतृत्व में महासमुन्द विधायक जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा अवैध रेत उत्खनन पर विराम नही लगेगा तो जल्द ही तुमगांव सिरपुर मंडल के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन सौपने वाले में कीर्ति बघेल, विकास चन्द्राकर,धर्मेन्द्र यादव, लाला निषाद सरपंच पासिद, जयप्रकाश यादव सरपंच अमलोर, श्रीमति वन्देश्वरी सरपंच चुहरी, विश्वनाथ रैला, डिगेश साहू, उमेश साहू, विजय साहू, दामोदार पटेल, संतोष साहू, मिथलेश साहू, भुनेश्वर साहू द्रोणाचार्य साहू, डोमार पटेल, विनोद गहरवाल, अनिल ढ़ीढ़ी, दिनेश टंडन, यादराम साहू, भानु, अर्जुन साहू, संदीप साहू, माणिक सोनवानी, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।