Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सोहम हॉस्पिटल ने 100वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रचा इतिहास

महासमुन्द । सोहम हॉस्पिटल (सोहम जन सेवा समिति) द्वारा ग्राम बेलसोंडा में कस्तूरबा ट्रस्ट में गत दिवस स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ . सोमी चंद्राकर , डॉ.उत्कर्ष वर्मा , तथा दीपक वैष्णव के द्वारा निः शुल्क सेवाएं दी। शिविर में 15 पुरुष और 20 महिला के साथ ही 35 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

                                    सोहम हॉस्पिटल ने 100वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 

जिसमें मरीज जैसे जोड़ों का दर्द, पेट सम्बन्धी समस्यायों ,पथरी ,पेट में जलन गैस ,चमड़ी के रोग , साइटिका,सर्वाइकल ,दाद खाज-खुजली इत्यादि बीमारियों का निः शुल्क परामर्श एवं  मार्गदर्शन मरीजों को दिया गया। व्यस्क मरीजों को उचित मार्गदर्शन एवं छात्रों को  उचित स्वस्थ्य सम्बन्धी जीवन शैली के तौर तरीके के बारे बताया गया। 

सोहम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. युगल चंद्राकर के मार्गदर्शन में यह निः शुल्क स्वास्थय एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ। समय-समय पर इस तरह के निः शुल्क सेवा के कार्य सोहम हॉस्पिटल (सोहम जन सेवा समिति ) के माध्यम से चलाये जाते हैंI यह 100 वां शिविर था। सेवा, संकल्प और सरोकार के मूलमंत्र के साथ सोहम हॉस्पिटल खासकर अभावग्रस्त ग्रामीणों के लिए सतत चिंतनशील है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.