Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बिरकोनी 9 M इंडिया लिमिटेड के मेंन गेट विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम बिरकोनी में ग्रामीणों को काम नहीं मिलने पर 9 M इंडिया लिमिटेड कम्पनी के मेंन गेट सामने विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर ग्रामीणों को काम में रखने का मांग किया, धरना स्थल पर जिला लेवर आफिसर जी.के पांडेय ने कम्पनी के मैनेजर संजय व्यास को धरना स्थल पर बुलाकर लिखित में कर्मचारियों को आश्वासन कापी लिखित में दिया, 9 M कम्पनी बिरकोनी संस्थान में कार्यरत पुराने कर्मचारियों श्रमिको को प्राथमिकता में कार्य करने में प्राथमिकता दी जाएगी

नये कर्मचारियों आवश्यकता पड़ने पर लिया जायेगा किसी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की कभी शिकायत मौका नहीं मिलेगा बिरकोनी के योग्य ग्रामीणों कर्मचारी को कार्य करने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी कार्य अनुसार कर्मचारियों वेतन की वृद्धि की जाएगी 

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में लोकेश साहू, ओमकार पटेल, सुरेंद्र मालेकर, मंजु साहू, सवती सेन, मधु कशयपचन्द्र कला साहू, संजना साहू, ओमिन साहू, सरस्वती निषाद, दामनी साहू, भारती साहू, ईशवरी निषाद, रानु निलर्मकर, कौशल्या साहू, रामेशवरी साहू, तनू चन्द्रकारगीतांशू सेन, देवेंद्र साहू, देवेंद्र चक्रधारी अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.