Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अनुसूचित जाति-जनजातियों पर अत्याचार संबंधी प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने हुई चर्चा

रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण के लिए बनी जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में सदस्य सहित सदस्य सचिव तारकेश्वर देवांगन, समाज कल्याण, पुलिस एवम लोक अभियोजन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में अपर कलेक्टर ठाकुर ने अनुसूचित जाति-जनजातियों के सदस्यों पर अत्याचार संबंधी प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने  अधिकारियों से कहा। उन्होंंने थानों में लंबित प्रकरणों पर भी जल्द जांच पूरी कर दोषियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में सहायक आयुक्त ने बताया कि पिछले तीन महीने में जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के सदस्यों पर अत्याचार संबंधी 9 प्रकरणों में 21 लाख 75 हजार रूपये की राशि राहत के रूप में मंजूर की गई है।

जिसमें बलात्कार के 3 प्रकरण, अपमान/ अभित्रास के दोगंभीर चोट के दो तथा हत्या या मृत्यु एवम लज्जा भंग के  एक -एक प्रकरण शामिल है। बैठक में अपर कलेक्टर ठाकुर ने अनुसूचित जाति-जनजाति के सदस्यों पर अत्याचार संबंधी प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। ठाकुर ने अनुसूचित जाति-जनजाति से जुड़े संवेदनशील मामलों पर तत्काल तथ्यपरख जांच कर कार्रवाई करने के अधिकारियों से कहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.