Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बिरकोनी में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम

Document Thumbnail

महासमुंद। ग्राम-बिरकोनी में भारतीय जनता पार्टी तुमगांव सिरपुर मण्डल द्वारा प्रदेश भाजपा के आह्वान पर मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता मोती लाल साहू अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि मण्डल महामंत्री संतोष चंद्राकर युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास चंद्राकर, बुथ अध्यक्ष गण- शत्रुहन साहू, गौरीशंकर चंद्राकर, पुरण साहू, धनीराम ध्रुव, ललित निषाद, डिगेश साहू, भानू साहू, द्रोणाचार्य साहू, मीडिया प्रभारी डोमार पटेल उपस्थित थे।

सर्वप्रथम ग्राम भ्रमण किया गया विभिन्न मोहल्लों में प्रधानमंत्री आवास के संबंध मे जानकारी हासिल किया गया उसके पश्चात बाजार चौक में जन चौपाल लगाया गया। आवास के लिए प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों से आवेदन एकत्रित किया गया जिसमें 576 आवेदन जमा हुआ ।इसके पश्चात गांव के बुजुर्गों का सम्मान किया गया।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मोती साहू ने कहा कांग्रेस की भूपेश सरकार विगत चार वर्षों में एक भी आवास स्वीकृत नही किया जिसमें बिरकोनी के 685 आवास भी सामिल है। माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा छत्तीसगढ़ को गरीबों के आवास के लिए 12 लाख आवास का पैसा दिया था जिसे भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार केन्द्र सरकार को वापस कर दिया अभी हितग्राहियों के आवेदन एकत्रित कर रहे जिसे लेकर प्रदेश स्तरीय आंदोलन भारतीय जनता पार्टी करेगी साहू ने आगे कहा कि भूपेश सरकार गरीबों का आवास रोककर गरीबों की बददुआ के चुकी है।

इस सरकार का जाना तय हो चुका  पुनः भाजपा की सरकार आएगी और एक माह के अंदर आवास स्वीकृत होगी। प्रदेश की सरकार अपनी योजना नरवा,गरवा, घुरवा,बाड़ी में सिमट गई अपनी योजना में ही  नाकाम रही क्षेत्र में अवैध शराब गांव गांव बिक रहा है प्रदेश की कांग्रेस सरकार रेत माफिया शराब माफिया  की सरकार है जो अतिशिघ्र जाने वाली है इस अवसर पर राजू सिन्हा ने कहा गरीबों का आवास छीन कर कांग्रेस सरकार गरीब के साथ विश्वासघात किया है इसे जवाब देना होगा इस अवसर पर ग्रामीण कार्यकर्ता यशवंत निषाद,दामोदर पटेल,द्रोणा साहू,लाला निषाद,सागर पटेल,रोशन निषाद,दौलत चंद्राकर,ठाकुरराम साहू, दयानंद ध्रुवंशी,कुंजलाल कश्यप,ताम्रध्वज साहू,परस चंद्राकर,द्वारिका निषाद, भीम निषाद,बलदाऊ साहू,केजुराम साहू,हेमलाल साहू,डिगेश्वरी विश्वकर्मा,शातो साहू,सगरू साहू सहित हितग्राही उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संतोष चंद्राकर ने किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.