Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रधानमंत्री ने नव-नियुक्त इकहत्तर हजार कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त इकहत्तर हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेला देश के युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार का प्रयास है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार गांवों में भारत नेट के माध्यम से ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है, जिससे अधिक रोजगार सृजन के अवसर पैदा होंगे। मोदी ने कहा कि स्टार्टअप्स की सफलता से वैश्विक स्तर पर देश के युवाओं की खास पहचान बन रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने नव-नियुक्तकर्मियों से कहा कि वे नागरिक सेवा के मंत्र के साथ अपना कार्य पूरा करें। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कुछ नव-नियुक्त कर्मचारियों से बातचीत की। राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में भी आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.