महासमुन्द। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा की है। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आज बसना विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने गोपालपुर में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का उन्नयन, ग्राम मेमरा के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन, पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ के निर्माण, बाघ नदी में एनीकट निर्माण सहित अनेक घोषणाएं कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भोकलूडीह ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं, बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पिरदा में उप तहसील
कार्यालय खोलने और महाविद्यालय भवन निर्माण का भी ऐलान किया। साथ ही ग्राम पंचायत
सांकरा और पिरदा का नगर पंचायत में उन्नयन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्राम
सांकरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाएगा। ग्राम पिरदा में तालाब का गलत
बंटवारा करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित
कर दिया। इस बीच, बेरोजगारी
भत्ता और प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का
विरोध करने जा रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ग्राम
पिरदा में रोककर हिरासत में ले लिया।