Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार सतर्क

Document Thumbnail

नई दिल्ली। चीन, जापान और अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार सतर्क हो गई है। इस संबंध में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण बैठक ली। ऑनलाइन तरीके से हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना की स्थिति और संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई। यह बैठक चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमरीका में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बुलाई गई। 



केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बैठक में मौजूद थे। इस बीच, कल प्रदेश में एक हजार से अधिक सैंपलों की जांच की गई। इसमें रायपुर जिले में दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, दुर्ग जिले के धमधा उपस्वास्थ्य केंद्र में तृतीय लिंग समुदाय के लिए विशेष शिविर लगाकर इस समुदाय के सदस्यों को कोविडरोधी टीका लगाया गया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.