Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भोरिंग में रोको और टोको जागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीण पहले से और अधिक जागरूक हो रहे

महासमुंद। जिले में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संचालित 5 संकल्प "स्वस्थ आज और कल" के तहत ग्राम पंचायत भोरिंग में रोको और टोको जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें अभियान से राष्ट्रीय सेवा योजना जुड़े विद्यार्थी शामिल थे। मुख्य अतिथि सीईओ,जिला पंचायत  एस.आलोक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोर-किशोरियों और  ग्राम वासियों,



मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक ने मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि  ज़िले में  ज़िला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से पांच संकल्प जागरूकता कार्यक्रम सभी जगहों पर किया जा रहा है। आपकी जागरूकता का प्रतिफल यह है कि हम सब ख़ासकर ग्रामीण जन  पहले से और अधिक जागरूक हो रहे हैं। हम अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रहे है।  इस मौके पर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोर-किशोरियों और स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।

महिला बाल विकास विभाग अधिकारी सुधाकर बोदले ने 5 संकल्प के सभी पांच बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा देश का स्वास्थ्य नवजात के बेहतर पोषण संरक्षण पर टिका है, जिसे जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। इस कार्यक्रम में पंचायत के महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व मितानिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को पूर्ण रूप से आयोजित करने वाले स्वयंसेवकों में दिनेश साहूभूपेश साहू, नीलकंठ पटेल, डिगेश्वर साहू, डिगेश्वर यादवपोखन साहू ,सुधा साहूप्रभा धीवर, अरुणा सोनवानी, नूरी खान नम्रता साहू, चंद्रभामा, लक्ष्मी साहू, वीना साहू शामिल रहे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग से जिला अधिकारी समीर पांडे,  सुधाकर बोदले, परियोजना अधिकारी सीडीपीओ शकुंतला चंकरावती, यूनिसेफ कंसलटेंट अभिषेक त्रिपाठी, नेहरू युवा केंद्र से जिला अधिकारी अदनान पाल व पंचायत के प्रमुख सरपंच श्रीमती उषा राजेश साहू, सहित  विद्यार्थी व ग्रामीणजन  उपस्थित रहे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.