Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

चांदी की तस्करी करते पकड़े गए तीन लोग, न्यायालय से हुई रिहाई

Document Thumbnail

महासमुंद। लाखों की चांदी और नगदी रुपये लेकर ओडिशा से उत्तरप्रदेश जाने के लिए निकले लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। न्यायालय में पेश करने पर दस्तावेज प्रस्तुत करने से सभी को जमानत मिलने की खबर है। पुलिस द्वारा अपने हाथों से थपथपाई जा रही पीठ पर न्यायालयीन कार्यवाही से पानी फिर गया। कथित तस्करों के कब्जे से लगभग 62 किलो 280 ग्राम चांदी के ईट कीमती 31,14,000 एवं नगदी रकम 70,000 रूपयें एवं एक टोयटा इंटोस कार कीमती 5,00,000 रूपयें कुल जुमला 36,84,000 रूपये जब्त किया गया।



पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग व तलाशी ली जा रही है। 11 नवंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेकपोस्ट रेहटीखोल (छग- ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी । तभी ओडिसा की तरफ से एक टोयटा इंटोस कार क्रमांक MP 07 CG 5090 तेज रफ्तार से आ रही थी। जिसे चेकपोस्ट के पास रोका गया, वाहन में तीन व्यक्ति बैठे मिले।

वाहन चालक संजय कुमार माहोर पिता हजारी माहोर उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 प्रेम विहार दयालबाग आगरा थाना न्यू आगरा जिला आगरा एवं ड्राईवर के बगल में राजकिशोर शर्मा पिता बनवारी लाल शर्मा उम्र 48 वर्ष सा. आलमचंद बाजार पोस्ट चांदनी चौक थाना लालबाग जिला कटक उड़िसा तथा वाहन के पीछे सीट में लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल पिता हजारी लाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष सा. व्ही 451 दास यमुना कॉलोनी फेस 01 आगरा थाना एतमतदौला जिला आगरा उ0प्र0 बैठे मिले। जिनसे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। 

संदिग्धों का जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के सीट में बने विशेष चेम्बर दिखा। उक्त चेम्बर खोलकर देखा तो उनके अंदर दो जूट की बोरी में चांदी के ईट रखा हुआ मिला। टीम द्वारा दोनो जूट की बोरी वाहन के निकाल कर चेक करने पर एक बोरी में 23 नग अलग-अलग साईज के चांदी का ईट मिला एवं दूसरी जूट बोरी में 11 नग अलग-अलग साईज के चांदी के ईट मिला। वाहन में रखे चांदी का ईट संबंध में वाहन चालक संजय कुमार माहोर वाहन में बैठे राजकिशोर शर्मा एवं लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल से पूछताछ कर वैधानिक दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जॉ0फौ0 का नोटिस दिया गया।

जिस पर संदिग्धों द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज नही होना बताया। थाना एवं सायबर सेल टीम द्वारा चांदी के ईट को कहा से लाना एवं कहा ले जाना संबंधित पूछताछ करने पर कटक उड़िसा से रायपुर छ00 लाना बताया। टीम द्वारा वाहन में रखे अलग-अलग साईज के कुल 34 नग चांदी के ईट कुल वजनी 62 किलो 280 ग्राम किमती 31,14,000 रूपये नगदी 70000 रूपयें एवं टोयटा इंटोस कार क्रमांक MP 07 CG 5090 कीमती 5,00,000 कुल जुमला किमती 36,84,000रूपयें को जप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सिंघोडा में धारा 41(1+4)  जॉ0फौ0 379 भादवि0 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 

 सम्पूर्ण कार्रवाई अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक कुमार केसरी, थाना प्रभारी सिघोंडा, निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि. ललित चंद्रा, आर हेमन्त नायक, सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, चंद्रमणी यादव, डिग्री लाल नंद, त्रिनाथ प्रधान, संदीप भोई, जितेन्द्र बाघ थाना सिंघोड़ा से प्रआर. प्रशांत सागर, बोधराम पटेल, आर. जयकी प्रधान, मनोहर साहू, युगल पटेल, विरेन्द्र बाघ, गोवर्धन बरिहा, रोहित सिदार व टीम द्वारा की गई।

आरोपीगण :-

01. संजय कुमार माहोर पिता हजारी माहोर उम्र 42 वर्ष सा. वार्ड नं. 09 प्रेम विहार दयालबाग आगरा थाना न्यू आगरा जिला आगरा

02. राजकिशोर शर्मा पिता बनवारी लाल शर्मा उम्र 48 वर्ष सा. आलमचंद बाजार पोस्ट चांदनी चौक थाना लालबाग जिला कटक उड़िसा।

03. लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल पिता हजारी लाल अग्रवाल उम्र 52 वर्ष सा. व्ही 451 दास यमुना कॉलोनी फेस 01 आगरा थाना एतमतदौला जिला आगरा उ0प्र0

जब्त सामग्री:-

01. चांदी के ईट वजनी करीबन 62.280 किलो ग्राम कीमती करीबन 31,14, 000/- रूपये।

02. नगदी रकम 70,000 रूपये

03. वाहन टोयटा इंटोस कार क्र0 MP 07 CG 5090 कीमती करीबन 5,00,000 रूपये।

जुमला कीमती 36,84,000 (छत्तीस लाख चौरासी हजार) रूपये।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.